राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश !! कानपुर । मौलाना ने टॉफी का लालच देकर बच्ची को कमरे में बुलाया था. तभी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन तब वह चमका देकर भाग गया था. घटना के दो दिन बाद अब मौलाना अपने रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया. कानपुर में बच्ची से रेप करने वाला 70 साल का मौलाना गिरफ्तार हो गया है. टॉफी का लालच देकर उसने बच्ची को कमरे में बुलाया था. तभी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन तब वह चमका देकर भाग गया था. इस वारदात का वीडियो अब पुलिस ने सबूत के तौर पर जुटा लिया है. बता दें कि घटना दो दिन पहले हुई थी, पड़ोसियों ने आरोपी मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चाचा को मौके से पकड़ लिया था. लेकिन तब वह मौके से भाग गया था. पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी थी. अब उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने मौलाना को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. मामले में रेप समेत और धाराएं बढ़ाई गई हैं. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा रहा है.
SANJAY SODE
Sanjay Kumar Choudhary Bureau Chief Uttar Pradesh, Dainik Seemanchal Express Delhi. He worked as a crime reporter in 2010 for the crime reformer Times, a weekly newspaper published from the national capital. All india Crime Reforms Organisation, Ex.Range President Ghaziabad, Hindi Samvaad GZB Bureau Chief, Member of All india Media Association .