Munger News : अवैध बिजली बिल, झूठा मुकदमा में फ़साने, सर्वे में धांधली व 12 सूत्रीय मांगों को लेकर SUCI कम्युनिस्ट के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन

• अवैध बिजली बिल, झूठा मुकदमा में फ़साने, सर्वे में धांधली 12 सूत्रीय मांगों को लेकर SUCI कम्युनिस्ट के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन 



मुंगेर:  दिनांक 5 जुलाई 2024 को अवैध बिजली बिल, झूठा मुकदमा में फ़साने, सर्वे में धांधली, प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने, अंचल कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल ज़मीन बंदोबस्त करने, कृषि कार्य आरंभ होने से पूर्व खाद बीज कीटनाशक दवा की कालाबाजारी पर रोक, पेयजल की समस्याओं जैसी मूलभूत जन सवालों को लेकर। एस०यू०सी०आई०(कम्युनिस्ट) के तत्वाधान में हजारों किसान-मजदूर, महिलाओं ने भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन किया, जुलूस थाना चौक से निकलकर बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए संग्रामपूर प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जुलूस में कार्यकर्ता हाथों में लाल फताके लिए नारे लगा रहे थे। प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना नहीं चलेगा, सर्वे में हो रहे लुट बंद करो, बिजली बिल के बहाने झूठा मुकदमा करना बंद करो, अंचल कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करो, 





आदि गगन भेदी नारों से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड सचिव रणजीत राम व सुधीर यादव कर रहे थे। बाद में पांच सदस्य शिष्य मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर अपने 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा। प्रखंड विकास पदाधिकारी त्वरित पहल करने का आश्वासन दिया। जुलूस वही सभा में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद एसयूसीआई कम्युनिस्ट के जिला सचिव सह ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बिहार राज्य सचिव कृष्णदेव शाह सभा में उपस्थित किसान-मजदूर नौजवानों, महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा आज पूरा देश 18वीं लोकसभा चुनाव से बाहर आकर खुले में सांस ले रहा है, चुनाव के दौरान पूंजीपति वर्ग की दो भरोसेमंद पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने लोक लुभावने नारों की झड़ी लगा दी। किसान मजदूर की बदहाली, युवाओं के रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर किसी ने कुछ ठोस नहीं कहा। केंद्र एवं राज्य सरकार अपने जन-विरोधी नीतियों को लगातार गरीब जनता के माथे मढकर उनके दर्द को और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा आज पूरे देश में सांप्रदायिक जहर फैला कर गरीब जनता को मूलभूत समस्याओं से भटकाने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर बिजली बिल वसूली के बहाने गरीब जनता को झूठे चोरी केस में फसाया जा रहा है, अंचल कार्यालय में बिचौलियों द्वारा पदाधिकारी के मिली-भगत से क्षेत्र के गरीब जनता का शोषण चरम पर है, दलित-महादलित परिवार को पर्चा देने के बहाने मोटी रकम वसूली जाती है। उन्होंने कहा समय रहते इन तमाम समस्याओं का समाधान न होने पर पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। राज्य की नीतीश सरकार मजदूरों के पलायन को रोक पाने में अक्षम साबित हुए दिन-प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग रोजी-रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। श्री शाह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा चुनाव के रास्ते हम व्यक्ति बदलते हैं सिस्टम वहीं रह जाता है अब जरूरत सिस्टम पर चोट करने की है। युवा साथियों को आगे आकर आंदोलन की ताकत को मजबूत करते हुए सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड शिवदास घोष के विचारों पर चलकर क्रांति की तैयारी करनी होगी तभी भगत सिंह, सुभाष बोस, चंद्रशेखर आजाद के सपनों का भारत बन सकता है। सभा में उपस्थित उत्तम दास, किसान नेता भारत मंडल, नारायण यादव, सुशीला देवी, गंगा मंडल, संतोष दास, वाल्मीकि मांझी, सच्चिदानंद मंडल, विनोद मंडल, मनोज यादव आदि थे 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post