सरदार पटेल सुपर 30 के बच्चे ने किया नीट कंप्लीट, अशोक कुमार




सरदार पटेल सुपर 30 के बच्चे ने किया नीट कंप्लीट 
अशोक कुमार





पटना  : ये विद्यार्थी जिनका नाम है कोमल बिंद पिता का नाम सुरेश बिंद तथा माता का नाम रीता देवी है। यह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है। इस विद्यार्थी का सारा खर्च सरदार पटेल सुपर 30 ने उठाया था और आज जब यह है नीट कंप्लीट किया तो सारा श्रेय इस कोचिंग संस्थान को जाता है, जिसके संस्थापक श्री अरविंद कुमार उर्फ गणित बाबा हैं।अपने स्तर से इन्होंने काफी मेहनत किया था जिसका फलाफल बेहतर रिजल्ट के रूप में मिला।सरदार पटेल सुपर 30 देश के विभिन्न राज्यों में अपना ब्रांच खोलकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से तैयारी करवाता है।वैसे अभिभावक जिनको इस संस्था के बारे में जानकारी है इसका फायदा उठा रहे हैं तथा जिनको जानकारी नहीं है वह इस फायदा से चूक रहे हैं। वर्तमान समय में इसका प्रचार प्रसार गांव कस्बा एवं छोटे शहरों के स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों तक करने की जरूरत है ताकि कमजोर तबके जो बच्चे पिछड़ा वर्ग,अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति,जनजाति तथा आर्थिक रूप से जो पिछड़े समाज हैं उसे इसका फायदा मिल सके। बेहतर तैयारी की गारंटी गणित बाबा यानी श्रीमान अरविंद कुमार जी का है जिनके देखरेख में शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते और करवाते हैं। गणित बाबा बधाई के पात्र हैं जो समाज कल्याण हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे हैं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post