सरदार पटेल सुपर 30 के संस्थापक श्री अरविंद कुमार उर्फ गणित बाबा ने किया समाज का कल्याण, अशोक कुमार





पटना : ये हैं श्रीमान अरविंद कुमार जी जो गणित बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। इन्होंने गणित विषय में अनेक पुस्तकों की रचना की है और वर्तमान समय में सरदार पटेल सुपर 30 संस्था का निर्माण कर समाज के युवा को मार्गदर्शन कर रहे हैं।इनके संस्था से शतकों की संख्या में आईआईटी, विआईटी एवं नीट जैसे कॉम्पिटेटिव परीक्षा को पास कर परचम फहरा छात्र आज भी इनके ऋणी हैं।यह अपने उदार प्रवृत्ति एवं समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।अभी हाल फिलहाल में देश के विभिन्न राज्यों जैसे छत्तीसगढ़,झारखंड, बंगाल, गुजरात,मध्य प्रदेश में अपने शाखा को विस्तार कर समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं।सीमांचल ब्यूरो चीफ श्री अशोक कुमार से खास बातचीत में इन्होंने अपने संकल्प को पूरा करने की वचनबद्धता को दोहराया तथा समाज के लोगों से आग्रह भी किया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मेरे संस्था के बारे में लोगों को जागरूक करें तथा मेरे संस्था से समाज के लोग भरपूर फायदा लें ताकि समाज में अधिक से अधिक छात्र आईआईटी नीट में प्रवेश ले सकें और  इससे समाज को भला हो सके।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post