अररिया: आज दिनांक 21 जून 2023 को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट जिसमें आयशा नाम की महिला और रेजा नूर नाम के व्यक्ति को जमकर मारपीट किया है उसी वक्त उनके परिजनों को मालूम हुआ तो आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल अररिया लाया जहां पर इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि अभी तक आयशा नाम के महिला को होश नहीं आया है आयशा के पति रब्बानी ने बताया कि मारपीट के दौरान गले का हार सोना का बाली और जेवर लूटकर ले गया और मुझे धमकी भी दिया है कि तुमको देख लेंगे जहां जाना है तुम जाओ जिस पुलिस के पास जाना है तुम जाओ मामला दीवार बनाने के लेकर हुआ जिसमें इससे पहले भी शिकायत थाना को दे चुका है थाने पर दोनों पक्ष का कागज भी जमा हो चुका है यहां तक के थाने के छोटा बाबू अपने सामने काम करवाने के लिए कहा तब भी विपक्ष में जमकर मटकिया बताया जा रहा है कि से पहले उनका प्लान था मारपीट करने का जिसमें बाहरी आदमी भी लाया था हथियार के साथ जान से मारने के लिए घर बताया जा रहा है मदनपुर बाजार पंचायत मदनपुर पश्चिम वार्ड नंबर 2 का है थाना मदनपुर ओपी मारने वाला मुस्ताक मासूम और उनकी पत्नी इत्यादि मिलकर वार किया