नव आदर्श कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन का डायरेक्टरी एवं छात्र छात्राओं का प्रोत्साहित कार्यक्रम




• वरीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रमुख शिक्षाविद अशोक कुमार सह ब्यूरो चीफ बिहार सीमांचल एक्सप्रेस

भोपाल/पटना/दिल्ली: संवाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में नव आदर्श कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के डायरेक्टरी का विमोचन समारोह विधिवत संगठन के अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज सिन्हा सचिव श्री संतोष सिंह एवं कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार पटेल के नेतृत्व में 09/04/2023 दिन रविवार को संपन्न हुआ।  इसमें कई हजारों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग सरस्वती आराधना केंद्र बी एच ई एल के प्रांगण में पहुंचे। यह संगठन विगत 14 वर्षों से अपने समाज के बीच एकजुटता एवं समाज सुधारक कार्य में लगें हुए हैं। वैसे कुर्मी समाज कर्म, शीलता, साहस संघर्ष आशा उमंग का पर्याय माना जाता रहा है इस समाज के लोग खेती-बारी यानी कृषि पर आधारित रहे हैं आज यह समाज  संगठित शिक्षित के रूप में जाने जाते हैं इस समारोह में श्री सुनील कुमार पूर्व डायरेक्टर रेलवे श्री राजेश कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक भेल श्री कामेश्वर सिंह वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित थे इस समारोह के द्वारा बोर्ड परीक्षा में में अच्छे परिणाम लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को एवं खेलकूद में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों तथा शासकीय सर्विस में प्रतिभा कर रखने वाले वाले पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र मेडल देकर पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया गया।  ताकि समाज के छात्र एवं छात्राएं अपने प्रतिभा को निखार सके श्री अंजनी कुमार गुड्स गार्ड भोपाल में जो पदस्थापित है उन्होंने भी इस कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में सराहनीय योगदान दिया ताकि आगे भी यह संगठन संगठित होकर समाज के लिए कर्तव्यों का निर्वहन करें ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post