ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग को लेकर महापौर ने ज्ञापन सौंपा


सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता संजय • कुमार चौधरी 

देहरादून/उत्तराखण्ड: ब्रहस्पतिवार को ऋषिकेश-महापौर अनिता ममगाई ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंटवार्ता की । आध्यात्मिक शांति के लिए परिवार सहित तीन दिवसीय प्रवास पर देवभूमि पहुंचे केन्द्रीय मंत्री से ऋषिकेश, शिवपुरी में नगर निगम महापौर ने मुलाकात की। वही इस दौरान ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग को लेकर महापौर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर महापौर द्वारा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री का आभार भी जताया गया। इसी के साथ महापौर ममगाई ने उनके अवगत कराया कि देवभूमि आने वाले हजारों पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं को श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से रोजाना जूझना पड़ता है।इसके स्थाई समाधान के लिए यहां फ्लाईओवर बनाया जाना बेहद जरूरी है।

इस मौके पर महापौर से हुई मुलाकात में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही ये कार्य योजना धरातल पर साकार की जायेगी। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली से ऋषिकेश तक की सड़कों की स्थिति का सही जायेजा लेने के लिए ही वह सड़क मार्ग से यहां आये हैं।

साथ ही देहरादून से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा । लोग हवाई मार्ग से सफर करना भूल जायेंगे। ऋषिकेश की ख्याति के अनुरूप ही यहां भी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post