Bihar Legislative Council Election 2023, भाजपा और महागठबंधन ने किया विधान परिषद उम्मीदवारों का ऐलान

सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता •अशोक कुमार 

पटना : बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और महागठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज शुक्रवार को जहां पहले बीजेपी ने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की तो महागठबंधन ने सभी पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने तीन और उप चुनाव के लिए एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया जिन्हें मिलाकर कुल चार उम्मीदवार मैदान में उतारे

एक सीट सहयोगी को देगी बीजेपी, देखें लिस्ट

विधान परिषद की एक शिक्षक सीट के लिए बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। संभवत: यह सीट भाजपा अपने किसी सहयोगी को दे सकती है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि विधान परिषद के लिए होने वाले आगामी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में सारण स्नातक सीट से डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा विधान परिषद उपचुनाव के लिए पार्टी ने सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया।

महागठबंधन ने इन्हें बनाया अपना विप प्रत्याशी



भाजपा द्वारा अपने विप उम्मीदवारों की घोषणा के कुछ ही देर बाद महागठबंधन ने भी इस चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। महागठबंधन की ओर से सारण स्नातक सीट पर जदयू के बीएन यादव, गया स्नातक सीट पर राजद के पुनीत सिंह, गया शिक्षक स्नातक सीट पर जदयू के संजीव सिंह, कोशी स्नातक सीट पर संजीव कुमार सिंह और सारण शिक्षक उपचुनाव के लिए सीपीआई के आनन्द पुष्कर को मैदान में उतारा है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post