सदन में उठाया रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा सदन में गूंजा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसआईटी गठित करने की मांग


सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता • संजय कुमार चौधरी 

♦️• बजट सेशन के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदन में उठाया रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा, कहा साजिशन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों की सहायता से दस्तावेज बनवाकर लोनी में बसाएं जा रहे है रोहिंग्या और बांग्लादेशी, गठित की जाए एसआईटी

♦️ • लोनी में भूमाफियाओं पर कस सकता है शिकंजा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदन में सरकारी ज़मीनों को खाली कराने के लिए बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की टीम का गठन करने को कहा

♦️ • सपा पर साधा निशाना, कहा जिन माफ़ियाओं पर हत्या, डकैती और लूट के 60 से अधिक मुकदमें है दर्ज उन्हें सदन में भेजने पर सपा करती है गर्व की अनुभूति, विधायक ने लहराई दर्ज मुकदमें के सूची की कॉपी, लोनी को क्राइम सिटी बनाने और पिछड़ेपन के ज़िम्मेदार खतौली विधायक पर दर्ज सभी मुकदमों को पुनः खोले जाने की मांग की

♦️• लोनी के सर्वांगिण विकास का उठाया मुद्दा,लोनी के लिए मांगा विशेष पैकेज, माॅडल स्कूल और आईटीआई में पद सृजन,भनेड़ा खुर्द बहुउद्देशीय स्टेडियम और बेहटा नहर के सौंदर्यीकरण के लिए फंड रिलीज करने की रखी मांग, लोनी में मेट्रो विस्तार, मेडिकल काॅलेज और केंद्रीय विद्यालय स्थापना की उठाई मांग


उत्तर प्रदेश बजट सत्र के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंगलवार को बजट सत्र पर सदन में अपनी बात रखते हुए लोनी में सरकारी बेशकीमती अरबो रोये की भूमि पर कब्जा खाली कराने हेतु लोनी के सर्वांगीण विकास क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज, मेट्रो विस्तार, माॅडल स्कूलों और आईटीआई में सत्र के संचालन,भनेड़ा खुर्द बहुउद्देश्यीय स्टेडियम और बेहटा नहर सौंदर्यीकरण के लिए तैयार किये गए स्वीकृत डीपीआर के लिए राशि जारी करने की मांग रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक द्वारा उठाएं गए विषयों को सम्बंधित विभाग को निस्तारण के लिए आदेशित किया।


♦️ • विधायक ने फिर उठाई को नगर निगम बनाने की मांग, कहा दिया जाए विशेष पैकेजः

विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी नगर पालिका को नगर निगम बनाने की भी मांग रखते हुए कहा कि दिल्ली से 0 कदम की दूरी पर स्थित लोनी की आबादी 18 लाख से अधिक है लेकिन 2017 के बाद से हजारों करोड़ के विकास कार्यो के बावजूद विकास की अभी भी दरकार है क्योंकि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कभी लोनी के विकास की तरफ ध्यान ही नहीं दिया इसलिए यूपी के प्रवेश द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने के साथ-साथ एक विशेष पैकेज की जरूरत है जिससे लोनी को एक आदर्श विधानसभा बनाया जा सकें।   


♦️ • मुस्तफाबाद और प्रेम नगर माॅडल काॅलेज और नाई पूरा अस्पताल में पद सृजन की विधायक ने रखी मांगः

मुस्तफाबाद और प्रेम नगर में निर्मित माॅडल काॅलेज में अध्यापकों के पद सृजन नहीं होने के कारण शिक्षा सत्र शुरू नहीं होने की बात सदन में रखते हुए  शिक्षकों के पद सृजन करने कज बात कही, इसके अतिरिक्त विधायक ने नाईपुरा में तैयार हो चुके अस्पताल में भी पद सृजन कर इसका शुभारंभ कराने का सदन से अनुरोध किया।  

♦️• मेट्रो विस्तार, केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल काॅलेज की विधायक ने उठाई आवाज, लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए जलनिकासी एवं विद्युत विभाग के सुदृढ़ीकरण हेतु विशेष पैकेज की मांग की 

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी मेट्रो का मंडोला तक विस्तार को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह कार्य लोनी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है क्योंकि लोनी में मेट्रो आ चुकी है लेकिन उसका विस्तार लगातार प्रयास के बावजूद रूका हुआ है। ट्रोनिका सिटी औद्योगिक एरिया को इससे फायदा पहुंचेगा और क्षेत्र की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी मजबूत होगी। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 18 लाख की आबादी के बावजूद लोनी में केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल काॅलेज नहीं है। स्थानीय प्रशासन के साथ इस विषय को उठाया गया है प्रस्ताव भी दिया जा चुका है लेकिन इस दिशा में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेशित किया जाए। जलनिकासी और विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु लोनी को विशेष पैकेज जारी किया जाए।

♦️• बेहटा नहर के सौंदर्यीकरण और भनेड़ा खुर्द में प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण के लिए जारी किया जाए फंडः

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि दिल्ली से यूपी में दाखिल होते समय गंदे नाले में तब्दील हो चुकी बेहटा नहर के दोनों तरफ नगरपालिका की दर्जनों कॉलोनी स्थित है जिसमें 5 लाख से अधिक की आबादी रहती है लेकिन नहर के नाले में तब्दील होने से लोगों का जीवन नरकीय बनता जा रहा है और कई बार जानलेवा दुर्घटना भी घट चुकी है। नहर के पक्कीकरण, सौंदर्यीकरण और फेसिंग के लिए स्वीकृत हो चुके डीपीआर और भनेड़ा खुर्द में पास हो चुके बहुउद्देश्यीय स्टेडियम के लिए यथाशीघ्र फंड जारी किया जाए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post