महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को कर रही जागरूक







♦️महिला थानाप्रभारी रेनू सक्सेना महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं को कर रही जागरूक

♦️छात्राएं  व महिलाएं बेझिझक होकर पुलिस हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सक्सेना लगातार स्कूल कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक तो कर ही रही है साथ ही महिला थाना में आने वाली पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने का काम भी बड़ी लगन के साथ कर रही है।आज महिला थाना प्रभारी रेनू सक्सेना ने मदरसा इदारतुस सलिहात में पहुंचकर उन्होंने पढ़ने वाली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं की सामाजिक ओर आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है इसी लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया हुआ हैं।इस अभियान में महिलाओं-बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया हुआ हैं महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने और सुरक्षा की भावना बनाए रखने को आपात पुलिस सेवाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी कराई व अपने अधिकारों के प्रीति जागरूक रहें तथा अपने आस पास में बच्चियों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो का पुरजोर तरीके से विरोध कर सकें।
महिला थाना प्रभारी रेनू सक्सेना ने कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितकों को जरूर बताएं जो महिला किसी बात को लेकर अपने परिवार से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो छात्राएं  व महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post