विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न अररिया समाहरणालय





समाहरणालय अररिया
सीमांचल एक्सप्रेस •™संवाददाता - मासुम रेजा 
श्री मनोज कुमार उप विकास आयुक्त, अररिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में तकनीकी एवं खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल अररिया को उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी अपूर्ण योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भवन निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण को जोकीहाट प्रखंड का भवन निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सड़कों की मरम्मती एवं रख-रखाव सुनिश्चित करे तथा सभी अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी को निर्देशित किया गया कि शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध से संबंधित जानकारी लोगों को माइकिंग के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया/फारबिसगंज के कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित कर पलक अभियंता को निर्देशित। 





 किया गया कि सभी छूटे हुए घरों तक नल जल उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया को निर्देशित किया गया कि जिला के सभी कार्यालयों में पौधा लगाने हेतु संबंधित विभागों से अधियाचना प्राप्त कर पौधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जून माह से पूर्व सभी तटबंधों का अनुश्रवण एवं इसके रखरखाव का कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में वरीय उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सुमन, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post