तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए संवेदी करण कार्यशाला








सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता मासुम रेजा 


अररिया: जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आज एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, वरीय उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, एसईईडीएस के प्रतिनिधि शोमिल रस्तोगी ने सामूहिक रूप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व इसके इस्तेमाल व बिक्री पर प्रभावी रोक के लिये उपलब्ध कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तंबाकू सेवन दुनिया में होने वाली मौत का सबसे बड़े कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी को इसकी खराब लत से दूर रखना बेहद जरूरी है। सामूहिक प्रयास के बगैर इस कठिन लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है। तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति विभिन्न स्तर पर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने जिले को का तंबाकू फ्री बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर बहुत जल्द विशेष मुहिम संचालित किये जाने की बात कही। साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को तंबाकू सेवन नहीं करने व इसके दुष्प्रभावों के प्रति आम लोगों को सचेत व जागरूक करने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता से ही तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से आम लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है। इसमें पुलिस प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने तंबाकू की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिये बने कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही।इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जायेगा। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए छोटे उम्र के स्कूली बच्चों को इसके सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने में स्थानीय थाना पुलिस को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की भी बात कही। उप विकास आयुक्त ने कहा कि तंबाकू सेवन युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसलिए हमें अपने साथ-साथ समाज में अन्य लोगों को इसकी गंदी लत से दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक करना जरूरी है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू सेवन को नियंत्रित व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जुटा है। तंबाकू की ब्रिकी से जुड़े विभिन्न प्रावधान की जानकारी देते हुए एसईईडीएस के प्रतिनिधि शोमिल रस्तोगी ने बताया कि किसी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज परिधि के अंदर तंबाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबंधित है। स्कूल की दीवालों पर जागरूकता संदेश का सार्वजनिक प्रदर्शन जरूरी है। इसके साथ ही तंबाकू की बिक्री व सेवन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उपलब्ध महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी उन्होंने दी। मौके पर डीपीओ आईसीडीएस डीपीएम स्वास्थ्य, डीएमएनई सहित सभी थानाध्यक्ष, एमओआईसी व संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post