होली में बिहारवासियों का घर आना मुश्किल; दिल्ली समेत कई बड़े राज्यों से आने वाली ट्रेनें फूल


♦️सीमांचल एक्सप्रेस बिहार • ब्यूरो रिपोर्ट अरविंद पासवान 

पटना। देश में नए साल के आगमन के साथ अब त्योहारों का मौसम धीरे-धीरे शुरू होने जा रहा है। साल का सबसे पहला बड़ा त्यौहार होली इस बार 8 मार्च को मनाई जानी है। बता दें कि होली की तैयारियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का आदेश जारी किया है वहीं अब बिहार से बाहर बड़े राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों होली के समय में बिहार आना मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है कि इस समय बिहार और उत्तर प्रदेश आने के लिए ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी चल रही है और दिल्ली समेत कई बड़े राज्य शिव विहार आने वाली ट्रेनें फुल बताई जा रही है और इसके साथ साथ यहां टिकटों के लिए लंबा वेटिंग का इंतजार करना पड़ रहा है।
होली 8 मार्च को है। उस समय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता आदि शहरों से बिहार आने वाली किसी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। बिहार आने वाली ट्रेनों में 7 मार्च तक और होली बाद बाहर जाने वाली ट्रेनों में 20 मार्च तक लंबी वेटिंग है। रेल अधिकारियों के मुताबिक होली में हर साल 5-6 लाख लोग बिहार आते हैं। इस बार यह संख्या 7 लाख तक हो सकती है। पटना जंक्शन पर आम दिनों में 3-4 लाख यात्रियों का आना-जाना होता है। होली में यह संख्या हर दिन करीब 50-60 हजार तक बढ़ जाती है। होलिका दहन के दो दिन पहले से होली तक एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते हैं। एक रेल अधिकारी ने बताया कि कम से कम 25 होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए। वही पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि फिलहाल 16 जोड़ी यानी 32 होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पहले से चल रही आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है। आवश्यकतानुसार और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। अभी से ही लंबी वेटिंग होने से पर्व पर घर आने वाले लोग परेशान हैं।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post