बिहार की राजधानी पटना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, चल रहें फरार

पटना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला  फोटो मनोज कुमार 



सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - अशोक कुमार 


बिहार: राजधानी पटना में नौकरी के नाम ठगी करने वाले  गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुका है  ठगी के इस जाल में सीधे साधे लोग जल्दी फंस जाते हैं ठगी करने वाले इस गिरोह का  ठिकाना बिहार की राजधानी पटना से बाहर भी कई शहरों में हो सकता है इनका गिरोह वेबसाइट हैकर भी है लोगों को साइबर ठगी का शिकार भी बनाते हैं  कुछ महिने पहले पटना उच्च न्यायालय का वेबसाइट हैक कर लिया गया था राजीव नगर निवासी रमेश सिन्हा एवं भोजपुर जिला निवासी ओंकारनाथ पकड़े गए जो अभी देव जेल में  बंद सजा काट रहे हैं ओंकार नाथ पांडे ग्रुप के ही शातिर अपराधी मनोज मनोज कुमार पिता बिजेंद्र सिंह ग्राम जामवारा नालंदा निवासी तथा सुनील कुमार सिंह पिता लालमोहन सिंह हाउस नंबर 134 आरडी टावर नेहरू नगर पटना के  दोनों ही सीधे साधे लोगों से नौकरी के नाम पर  ठगी का शिकार बना कर फरार चल रहे हैं  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई लोगों अपने जाल में फसाने    के बाद ये लोग नकली चेक दे देते हैं  यह लोग हमेशा अपना ठिकाना बदलते हैं साथ ही हर हमेशा मोबाइल नंबर भी बदल लेते हैं   ये लोग बेरोजगारों युवक युवतियों को  नौकरी का झांसा देकर फंसाते हैं इनका गिरोह अलग अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हैं फोन पर ही वेरिफिकेशन और नौकरी का इंटरव्यू फिक्स कर देते हैं उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हजारों लोगों को लाखों रुपए चूना लगाया जा चुका है. ऐसे ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस कड़ी नजर रखी हुई है  बहुत जल्दी ही हैं पकड़े जा सकते हैं 


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post