Araria: सुभाष स्टेडियम में मैक्स हॉस्पिटल और सिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों के फुटबॉल मैच



सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - मासुम रेजा 


10 फरवरी 2023 ।। अररिया जिला के सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल का मैच का आयोजन हुआ। मैच मैक्स हॉस्पिटल पूर्णिया सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर के बीच मैच हुआ सिर्फ इसमें डॉक्टर ही थे डॉक्टर तंजीम जो न्यूरो सर्जन मैक्स के हैं डॉक्टर सरफराज डॉ शहजाद अन्य डॉक्टरों के बीच यह मैच खेला गया मैच के अध्यक्षता आसिफ सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर कर रहे थे वही मुख्य अतिथि में परवेज आलम पत्रकार मासूम रजा फुटबॉलर एवं कमलेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर  लोग मौजूद थे बताया जा रहा है कि फुटबॉल का मैच पहले बहुत जोर जोर से खेला जाता था लेकिन अब के नवयुवक ना तो खेल में रुचि रखते हैं ना कोई योगा में जिसके कारण आजकल कई तरह के बीमारियों से जूझ रहे हैं नवयुवक खेल से स्वस्थ रहता है व्यक्ति और कोई तरह की कोई बीमारी या दर्द या टेंशन नहीं होता है खेलने से खेलकूद जीवन का एक हिसाब है वही डॉक्टर तंजीम जो मैक्स के डॉक्टर है नैनो के सर्जन उन्होंने बताया कि आजकल के नवयुवक नशे में लिप्त हैं जिसके कारण तरह-तरह की बीमारियां दूर रहे हैं मैं तो यह कह रहा हूं कि कम से कम समय निकालकर कोई भी खेल खेला जाए तो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है वही परवेज आलम ने भी बताया कि सुभाष स्टेडियम में असम नागालैंड बांग्लादेश पटना अन्य राज्यों से खिलाड़ी आकर फुटबॉल मैच खेला करते थे सुभाष स्टेडियम में लेकिन आजकल का नवयुवक फूलों से कोसों दूर होते जा रहा है मैं तो यह कह रहा हूं कि शाम या सवेरे एक घंटा क्रिकेट फुटबॉल मैच वॉलीबॉल कोई भी खेल खेलना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहता है वही मासूम है जानिए भी बताया कि खेल बहुत ही लाभदायक है क्योंकि शरीर को जितना वर्जित किया जाए चाहे वह किसी भी खेल से तो हमेशा शरीर सही तरह रहेगा बीमार कम पड़ेंगे वही सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आसिफ साहब ने जो खेलों का अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने बताया कि मैं यह ठान लिया हूं कि खेल प्रेमियों के लिए हमेशा हर तरह का सहयोग करूंगा चाहे वह फुटबॉल मैच हो या वॉलीबॉल कोई कोई भी खेल हो मैं अपनी तरफ से हाथ रख कर सहयोग करने के लिए तैयार हूं बशर्ते आजकल के नवयुवक खेले तो खेल में कई तरह के बीमारी से दूर रहते हैं जैसे घुटनों का दर्द कोई भी दर्द हो या कोई टेंशन हो चित्रकारी बीमारी हो उनसे दूर रहते हैं



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post