यादव गैंग के नाम से पोस्टर चिपकाकर रंगदारी मांगने के मामले में दो युवक गिरफ्तार


सीमांचल एक्सप्रेस • संवाददाता - अशोक कुमार 

पटना,खगौल। थाना क्षेत्र के जयराम बाजार स्थित एवरग्रीन रेडिमेड के दुकान में यादव गैंग के नाम से पिस्टल का फोटो के साथ पांच लाख का रंगदारी मांगने के मामले मे बड़ी खगौल निवासी मो सर्फूद्दीन एवं बोचाचक निवासी अजीत टावर को स्थानीय थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छोटी खगौल निवासी स्व.मो अकबर के पुत्र अबू बकर ने विगत दिनों थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें पोस्टर चिपकाकर यादव गैंग द्वारा पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। बताया गया है कि अबू बकर का जयराम बाजार में एवरग्रीन रेडिमेड कपड़े का दुकान है। गिरफ्तार दोनों युवकों पर रंगदारी की मांग करते हुए रेडिमेड कपड़ा दूकान में पोस्टर चिपकाने का आरोप है।




स्थानीय थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले का मुख्य सरगना बेऊर जेल में बंद रौशन एवं सरारी निवासी राहुल है। जब कि पोस्टर चिपकाने वाला सरारी निवासी राहुल कुमार फरार है। इससे पहले राहुल पर बैट्री चोरी आदि का मामला दर्ज है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post