रेल दुर्घटना पर संयुक्त रूप से किया गया माॅक ड्रील

पटना । गुरुवार सुबह 11:15 बजे से 2:00 बजे तक दानापुर रेल यार्ड में दानापुर मंडल तथा 9 वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ. बिहटा के द्वारा संयुक्त रुप से रेल दुर्घटना पर एक मॉक ड्रिल किया गया । विदित हो कि राहत व बचाव कार्य करने वाली या अलग-अलग एजेंसियों के बीच इस प्रकार का मॉक ड्रील अभ्यास किया जाता है ताकि दुर्घटना के समय किसी प्रकार की कठिनाई ना हो तथा त्वरित गति से दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को राहत पहुंचाया जा सके। वास्तविक रेल दुर्घटना के समय रेलवे के बचाव एवं राहत दल स्फुर्त ढंग से कार्य कर सकें, इसके लिए रेलवे एक कृत्रिम दुर्घटना का दृश्य (काल्पनिक रेल दुर्घटना) बनाकर मॉक ड्रील करती है । भीषण दुर्घटनाओं में रेलवे द्वारा एन.डी.आर.एफ. की टीम की भी मदद लेती है। इसी के तहत पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में आज रेलवे के बचाव और राहत दल ने एन.डी.आर.एफ. टीम के साथ संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया । सायरन बजते ही सुबह 11:15 बजे दानापुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा दुर्घटना के पश्चात किए जाने वाले कार्य किए गए ;तत्पश्चात रेलवे कंट्रोल रूम द्वारा 9 वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ. की टीम की माँग की गयी। सूचना मिलते ही एन.डी.आर.एफ की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गई तथा घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया । इस संयुक्त मॉक ड्रिल में एक यात्री पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटना के बाद 06  मामूली तथा 04 गंभीर रूप से घायल और 2 मृत एवं 12 यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर,गंतव्य के लिए छोड़ा दिया गया। रेलवे तथा एन.डी.आर.एफ. की टीम ने इस संयुक्त मॉकड्रील अभियान में सभी घायलों को सफलता पूर्वक क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच से निकालकर उन्हें चिकित्सा मुहैया कराने हेतु अस्पताल भेजा। क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच से घायलों और मृतकों को निकालने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से कोच को काटकर घायल यात्रियों को निकाला गया। संयुक्त माॅक ड्रील में जिला प्रशासन,राज्य सरकार के सिविल डिफेंस आदि का भी सहयोग भी लिया जाता है l आर.पी.एफ. तथा स्काउट एवं गाइड की टीम ने भी माॅक ड्रील में भाग लिया। दुर्घटना स्थल पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) आधार राज सहित वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरीय मंडल  अभियंता, वरीय मंडल विधुत् अभियंता, मंडल यांत्रिक अभियंता (टी.एस.), सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक विधुत् अभियंता, सहायक सुरक्षा आयुक्त के साथ-साथ डी.एस.पी. एवम एन.डी.आर.एफ. के 9 वीं बटालियन के  रणधीर सिंह, उप कमान्डेंट एवं निरीक्षक के साथ पूरी टीम सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं  रेलकर्मी मौजूद हुए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post