जल्द किया जाएगा मेरठ कमिश्नरी पर खनन माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन




♦️भारतीय किसान यूनियन अजगर:पं.सचिन शर्मा
 (प्रदेश अध्यक्ष)
♦️जल्द किया जाएगा मेरठ कमिश्नरी पर खनन माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लोनी में अवैध खनन कर यमुना नदी और खेती को नुकसान पहुंचा कर हो रहे खनन को बर्दाश्त नहीं करेगा भाकियू अजगर, भाकियू करेगा कमिश्नरेट का घेराव
लोनी में खनन माफिया मा. यमुना का सीना छलनी करके चला रहे है खनन||एनजीटी और खनन डिपार्टमेंट के नियमों और आदेशों का खुलेआम खनन माफिया उल्लंघन कर रहे है। पचायरा साइट-1 और 2 समेत कुल 4 स्थानों पर अवैध खनन कर सीधे मुख्यमंत्री को चुनोती है। बड़ी बड़ी मशीनें लगाकर खनन में एनजीटी के कानून का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है।




नियम है कि मोरंग खंड का अधिकृत क्षेत्र है तब भी अगर खनन करने पर पानी निकल आए तो वहां पर खनन नहीं किया जा सकता है। किसी भी दशा में पट्टा  के बाहर खनन नहीं कर सकते हैं। हर हाल में खनन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चलने चाहिए और उसका रिकॉर्ड भी मौजूद रहना चाहिए। इस तरह के मानकों और नियमों का उल्लंघन हो रहा है। दोस्तो खनिज विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।  इन खनन माफियाओं से नदी का पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और कृषि भी प्रभावित होगी। मोरंग खंड पर नदी की जलधारा को रोककर उस पर रास्ता बनाया गया है और पोकलैंड मशीनों से नदी के पानी के भीतर से 24 घंटे मोरंग खुलेआम निकाली जा रही है और ओवरलोडिंग ट्रक लोनी के बीच में से निकल्टर है। जो एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है। विभाग के लोग मोरंग की खदान पर हो रही अनियमितता को अनदेखा कर रहे हैं

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post