सांसद वी के सिंह, ने 176 स्मार्टफोन, आशा बहनों को किए वितरित, व किया खादी मेले का उद्घाटन







♦️गाजियाबाद:सांसद वी के सिंह, ने 176 स्मार्टफोन, आशा बहनों को किए वितरित, व किया खादी मेले का उद्घाटन

 गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह  गाजियाबाद में आयोजित प्रशासनिक कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। पहला कार्यक्रम हिंदी भवन, गाजियाबाद में आयोजित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति गाजियाबाद के माध्यम से आशा बहनों को स्मार्टफोन वितरित किये गए। भाजपा सरकार का उद्देश्य स्मार्ट और डिजिटल भारत के संकल्प को पूरा करना है, इस संकल्प के साथ गांव-शहर के लोककल्याण में कार्यरत कर्मचारियों को डिजिटल बनाना है। इस कड़ी में 176 स्मार्टफोन आशा कर्मियों को वितरित किये गए। स्मार्टफोन पाकर सभी आशा बहनों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर आ रही थी। जो काम कागजों में समेटना पड़ता था वह अब आसान और स्मार्ट हो जाएगा जिसका बेहद लाभ मिलेगा। जिले में कुल 876 आशाएं हैं जिसमें 176 आशाओं को आज स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह जी, मुख्य विकास अधिकारी  विक्रमादित्य मलिक जी, जिला चिकित्सा अधिकारी  भवतोष शंखधार जी और आशा बहनें उपस्थित रहे। अगला कार्यक्रम गाजियाबाद के कवि नगर में स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुआ। इस खादी उत्सव-2023 कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद  वी.के. सिंह  के हाथों से हुआ
भाजपा सरकार के ग्रामोद्योग संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय परिधानों में खादी के महत्व को बढ़ाने हेतु आयोजित, इस कार्यक्रम में खादी के वस्त्रों की, उनके बनाने के तरीकों और खादी तैयार करने के मैटीरियल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसके माध्यम से ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।  
सांसद जी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभगियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। आज के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी  और क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post