ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद द्वारा आयोजित मीडिया व बोलने की आज़ादी के संवैधानिक व क़ानूनी सुरक्षा उपाय पर सेमिनार

Edited by, Teem Seemanchal Express News Delhi


• मीडिया व बोलने की आज़ादी के संवैधानिक व क़ानूनी सुरक्षा उपाय पर सेमिनार का आयोजन !!

• आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुझाय कई उपाय !!

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित एदारा दावतुल कुरान (यतीम खाना) में मीडिया और बोलने की आज़ादी के संवेधानिक व क़ानूनी सुरक्षा उपाय के विषय एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन देश के पिछड़े अल्पसंख्यक व वंचित वर्गो में शिक्षा के क्षेत्र में काबिले तारीफ काम करने वाली गै़रसरकारी संस्था आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद द्वारा किया गया। 

गौरतलब है कि इस सेमिनार में देश की जानीमानी शाख्सियतों ने शिरकत की जिसमें अधिवक्ता, मीडिया व शिक्षाविद्वानों ने अपने विचार प्रकट किए। इसमें खासतौर से जाने माने वकीलों जैसे अरविंद कुमार दुबे और बाबरके अलावा मशहूर जरनर्जिस्ट मिन्हाज अहमद कासमी ने भी इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार प्रकट किए। वक़्ताओं ने मीडिया व बोलने की आज़ादी के मूल अधिकार पर लगातार हो रहे हमलों को रविद्रनाथ टैगोर के विचारों के खि़लाफ़ बताते हुए बेहद गंभीरता से विचार करने योग्य क़रार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए अच्छे नहीं हैं। 




इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया अरबिया नुरुल इस्लाम के प्रबंधक मौलाना इसलामुददीन ने और मौलाना नसीम अहमद फारुकी. मौलाना असजद कासमी. मौलाना आबिद कासमी ने गणमान्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजी कारकुन मौलाना इर्शाद कासमी ने की। कार्यक्रम का उद्धाटन जाबिर कुरेशी के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत मौलाना मुसतकीम.मौलाना युनुस कासमी.मुहममद अनवर  कामिल अमन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यको, पिछड़ों और वंचित वर्गो के लिए किए जा रहे कार्यो को बेमिसाल क़रार दिया और इस बेहद अहम विषय पर सेमिनार का आयोजन, वक़्त की ज़रूरत बताते हुए संस्था व इसके पदाधिकारियों की सराहना भी की।

मौलाना नसीम फारूकी ने बोलने की आज़ादी के साथ सोचने की आज़ादी के बारे में बात करते हुए देश की वर्तमान सूरतेहाल पर अपनी चिंता जाहिर की। साथ ही सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय व उनके बोलने के अधिकार पर हो रहे हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की। 



इस कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा , अतिरिक्त महासचिव जय चन्द कुमार , महासचिव दिलरेज अहमद , कोषाध्यक्ष  असलम अहमद और कार्यकारी सदस्य शाहिद बासित व डॉ.शाहजहा. शेख जाकिर. डाक्टर नेसार. शहादत. कारी फारूक कारी असलम. ने बेहद अहम किरदार अदा किया। साथ ही इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में जुल्फिकार खान व शेख अतयार. शेख बासित. शेख निसार प्रधान. हाफिज शाहजहां अकबर भाइ ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सेमिनार में काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की, आखि़र में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने के वादे के साथ मौजूदा लोगों का शुक्रिया अदा किया गया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post