रेल मंत्री से गुहार ऐसी व्यवस्था करें रेलवे, की छात्रों का ना होना पड़े अपमानित, मिन्हाज अहमद कासमी

फाइल फोटो, मिन्हाज अहमद कासमी
Edited by, Teem Seemanchal Express News Delhi

 

• रेल मंत्री से गुहार ऐसी व्यवस्था करें रेलवे, की छात्रों को ना होना पड़े अपमानित, मिन्हाज अहमद कासमी
नई दिल्ली : ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के अध्यक्ष मौलाना मिन्हाज कासमी ने रेल मंत्री से गुहार लगाई है कि मदरसे में दूर-दूर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। उनके लिए एकमात्र वाहन रेल ही है और वह महीने पहले बुकिंग करा कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनेकों मदरसे में आते हैं। लेकिन पिछले दिनों हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों द्वारा उन बच्चों को रोक लिया गया और रेल से उतार दिया गया। यह बच्चे मदरसा कादरिया मिस्सरवाला में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आ रहे थे। इससे उन बच्चों पर काफी परेशानियो का पहाड़ टूट पड़ा। जंहा उनके लिए टिकट की बर्बादी हुई, वही जो बुकिंग की थी, वह भी खराब हो गई।

उन्होंने अपने पत्र में रेल मंत्री से गुहार लगाई कि अगर किसी वजह से बच्चों को रेल से उतार कर उनकी जांच की भी जाती है, तो उनके लिए ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा न पड़े और उन्हें दोबारा टिकट न लेना पड़े तथा बिना रिजर्वेशन के वह कैसे सफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को जिन अधिकारियों द्वारा जबरन उतारा गया और टिकट और रिजर्वेशन की जो उनको दिक्कत हुई, ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो तथा निर्दोष छात्रों को भविष्य में इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार सरकार की गृह सचिव को भी भेजी है और उनसे गुजारिश की है पढ़ने वाले बच्चों के साथ भविष्य में ऐसा कोई मामला ना हो, ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post