विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की, कहा मोदी-योगी जी के राज में विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए है लोनी


Repoted By, Sanjay Kumar Choudhary !! Edited by, Teem Seemanchal Express News Delhi

यूपी विधानसभा में गूंजा लोनी नगरपालिका में 300 करोड़ के घोटाले का मामला, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास जलनिकासी व सड़कों के लिए मांगा 1 हजार करोड़ का विशेष पैकेज, मेट्रो विस्तार, गंगाजल आपूर्ति, तहसील बिल्डिंग निर्माण, मीरपुर मेडिकल कॉलेज, सिरौली डिग्री कॉलेज की मांग की, सदन ने किया आश्वस्त लोनी के विकास में फंड नहीं बनेगा रुकावट, घोटाले के दोषियों पर होगी कार्यवाही

• लोनी विधायक ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाइकोर्ट बेंच की मांग की, कहा लाहौर हाइकोर्ट से भी दूर है इलाहाबाद हाइकोर्ट
सदन ने किया आश्वस्त

Loni : 18 वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रथम बजट सत्र में जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास की बात एवं लोनी नगरपालिका के लिए 1 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। इस दौरान विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में लोनी नगरपालिका में हुए 300 करोड़ के घोटाले की जांच तीव्र गति से करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की बात सदन में रखी। विधायक द्वारा लोनी के विकास को लेकर सदन के ध्यानाकर्षण पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा लोनी के विकास का विशेष ख्याल रखा जाएगा। बजट सत्र के शुरुआत में भी विधायक ने नियम 51 और 301 के तहत सदन से लोनी की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की।

• विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की, कहा मोदी-योगी जी के राज में विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए है लोनी

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदन में बात रखते हुए कहा कि 2017 से पहले लोनी की छवि एक आपराधिक एवं विकास के मामले में मूलभूत सुविधाओं से दूर विधानसभा के रूप में थी लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आशीर्वाद से आज लोनी अपराधमुक्त और विकासयुक्त हुआ है लेकिन आज भी लोनी में जलनिकासी एवं कॉलोनियों में सड़कों के निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लोनी के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 1 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की जरूरत है। मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित है जिसमें तेजी आने से यह आवास विकास योजना, यूपीएसआईडीसी योजना व क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। तहसील बनने के बाद तहसील बिल्डिंग के लिए धनराशि जारी होने के बाद भी आजतक तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जिसके निर्माण की सख्त जरूरत है। इसके अतिरिक्त विधायक ने सिरोली में डिग्री कॉलेज, मीरपुर हिन्दू में मेडिकल कॉलेज, लोनी में गंगाजल आपूर्ति के कार्य में तेजी लाने व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट बेंच निर्माण के विषय पर सदन का ध्यानाकर्षण किया। इस दौरान सदन ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा लोनी के विकास में फंड की कमी नहीं आएगी। सभी विषय जल्द हल किये जायेंगे और घोटाले मामले में भी तीव्र गति से जांच की जाएगी।


• नियम 51 व 301 के तहत बजट सत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उठाया लोनी की महत्वपूर्ण समस्या, निराकरण के लिए सदन ने किया आश्वस्त



वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नियम 51 और 301 के तहत अविलंबनीय लोक महत्व के विषय में लोनी नगरपालिका को नगर निगम बनाने, बेहटा नहर के पक्कीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शीघ्रता से निर्माण, लोनी की प्रमुख समस्या जलभराव के कारण क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्या एवं उससे उत्पन्न परेशानियों के संपूर्ण निराकरण हेतु सदन एवं शासन का ध्यानाकर्षण कर वक्तव्य की मांग की। इसके अतिरिक्त लोनी पीडब्ल्यूडी की सभी सड़को के विशेष मरम्मत, नवनिर्माण, चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण एवं सेतु निर्माण हेतु प्रस्तावों को वर्गीकरण के आधार पर वरीयता क्रम में कार्ययोजना को स्वीकृति करवाकर लोनी के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post