केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की गाड़ी पर हमला, प्रिंस पासवान के खिलाफ भी लगे नारे


फाइल फोटो , Edited by Teem Seemanchal Express News, Delhi


पटना, मोकामा। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर पटना जिले के घोसवरी प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के चाराडीह गांव में शनिवार की शाम उग्र लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी पर पत्थर, पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें फेंकी गईं। देखते-देखतेसमर्थकों व हमलावरों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत कराया और केंद्रीय मंत्री को सुरक्षित वहां से निकाला। इस दौरान पुलिस को भीड़ पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। रालोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस चौहरमल महोत्सव में शामिल होने यहां पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के पहुंचने के करीब 15 मिनट पूर्व ही लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान मंच से भाषण समाप्त कर महोत्सव स्थल से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चिराग ने अपने भाषण के दौरान दिवंगत पिता के साथ चाचा की नाइंसाफी और अपमानित करने का बार-बार आरोप लगाया था। भीड़ से हाथ उठवा कर इस अपमान का प्रतिशोध लेने की शपथ दिलवाई थी। इसी कारण सभा में जुटे लोग केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस व प्रिंस राज को देखते ही भड़क गए।


 

भीड़ के तेवर देख पुलिस ने मंच पर जाने से रोक दिया 

भीड़ को उग्र होते देख मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ कुंदन कुमार व अन्य मजिस्ट्रेट ने दल-बल के साथ मोर्चा संभाल लिया। ग्रामीण एसपी ने केंद्रीय मंत्री को गाड़ी के निकट जाकर माहौल के अति संवेदनशील होने की सूचना दी तथा उन्हें मंच पर जाने से मना कर सीधे मंदिर की ओर जाने की सलाह दी। इस दौरान काफिले में शामिल सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह के समर्थक वाहन से उतरने लगे। पुलिस ने उनलोगों को नीचे उतरने से मना कर दिया।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post