भाजपा एकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें वैश्य समाज को हमेशा सम्मान और प्रतिनिधि करने का मौका देती रही है- आदेश गुप्ता

Repoted by, संजय कुमार चौधरी Edited by, जयचंद कुमार कुशवाहा
नई दिल्ली, 13 फरवरी। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि एक ओर निगम केंद्र सरकार की मदद से दिल्ली में विकास के नए आयाम लिख रहा है और दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों में जाकर झूठी प्रचार कर रहे हैं कि हमने दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक बस चला दिए जबकि सिर्फ उद्घाटन के लिए एक ही बस को हरी झंडी दिखाई गई है। श्री गुप्ता ने आज व्यवसायिक प्रकोष्ठ की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज को भाजपा ने पहले भी सम्मान देने, प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है और आने वाले चुनाव में भी उन्हें सम्मान और मौका देती रहेगी। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पराली से होने वाले प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पंजाब एवं हरियाणा सरकार को ठहराते रहे। केजरीवाल सरकार द्वारा 65000 रुपये की दवाईयां खरीदी गई और उसे किसानों को बांटने के लिए 24 लाख रुपया खर्च किए, लेकिन इसके प्रचार में केजरीवाल सरकार ने पूरे 16 करोड़ रुपये खर्च कर दिए जबकि इसका फायदा सिर्फ 300 किसानों तक ही पहुंचा। श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के ना ही विधायक काम करते हैं, न मंत्री काम करते हैं और न ही इनके पार्षद काम करते हैं। इनका सिर्फ एक ही काम है होर्डिंग लगाओ और चारों तरफ विज्ञापन पर दिल्ली के कर दाताओं के पैसों को पानी की तरह बहाते रहो। आज जितना पैसा विज्ञापन पर बहाए जा रहे हैं उतना का काम किया गया होता तो दिल्ली की जनता की हर जरूरत पूरी हो जाती। उन्होंने कहा कि किराड़ी में ही आज 450 बेड वाला अस्पताल मोदी सरकार बनवा रही है लेकिन उसका सारा झूठा श्रेय केजरीवाल सरकार ले रही है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरान जब हम कॉलोनियों में पहुँचे तो पता चला कि पिछले सात सालों में कोई राशन कार्ड बना ही नहीं। 16 लाख से ज्यादा आवेदन दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल सरकार को दे रखी है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर महिला को एक हज़ार रुपये देने की बात करने वाले पिछले सात सालों में दिल्ली की महिलाओं को कितना रुपया दिये, इसका जवाब जनता जानना चाहती है। 10 लाख लोगों को रोजगार देने की झूठी बात करने वाले केजरीवाल ने सिर्फ 3700 लोगों को पिछले सात सालों में रोजगार दिया है। सात बार चुनाव हुआ और सात बार यमुना की सफाई कराने की बात करने वाले केजरीवाल ने आज तक यमुना को साफ कराने की जहमत नहीं उठाई। आज हुए कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के संयोजक श्री नरेश ऐरन, सह संयोजक श्री सुशील गोयल, पूर्व विधायक श्री अनिल झा, जिला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला, जिला प्रभारी श्री अशोक ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post