अररिया में मनाया गया विद्या की देवी सरस्वती पूजा कार्यक्रम



संवाददाता, जाकिर हुसैन
विद्या की देवी सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी
अररिया
जिला मुख्यालय स्थित शिवपुरी स्थित भारती सेवा सदन ट्रस्ट कार्यालय परिसर में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर रामनारायण भारती के नेतृत्व में विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को लेकर बैठक हुई। इस दौरान भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉक्टर रामनारायण भारती ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस बार भी सादे तरीके से सरस्वती पूजा मनाई जाएगी । डीजे  या किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाएंगे।  उन्होंने बैठक में  कहा कि कोविड-19 के संक्रमण खतरों से अवगत कराते हुए पंडालों में  श्रद्धालुओं के बीच यथोचित दूरी रखने, सेनीटाइजर की व्यवस्था करने ,पंडाल में प्रवेश करने के पूर्व प्रत्येक के चेहरे पर मास्क होने तथा कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को लागू करने के विशेष तौर पर  अपने बच्चों को कहा। डॉ राम नारायण भारती ने कहा कि विसर्जन के क्रम में जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या यथासंभव सीमित रखने का भी निर्देश पूजा में शरीक होने वाले बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि अबीर गुलाल रंग   एक दूसरे को लगाने के लिए एक दूसरे को स्पर्श करने से कोरोनावायरस फैलने का प्रबल संभावना रहती है,इसलिए कोई भी श्रद्धालु अबीर गुलाल एक दूसरे को ना लगाएं। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी। विसर्जन के दिन  भी कम ही मात्रा में लोग शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के पंडालों में सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा, एवं सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूजा को सादे रूप से संपन्न किया जाएगा। विसर्जन के दिन भी डीजे का उपयोग नहीं होगा। इस मौके पर बच्चों में सौरभ कुमार, गौरव कुमार, राजा कुमार, सचिन कुमार, विशाल कुमार, सूरज शर्मा, अमर कुमार ,संतोष कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, नितीश कुमार ,चुन्नू कुमार, कोशिका कुमारी  शामिल थे।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post