शिक्षक नियोजन में धांधली का आरोप : अभ्यर्थी प्रवेज आलम ने डीएम और डीईओ को पत्र लिख मांगा इंसाफ


अररिया संवाददाता-हयात दानिश

पुर्णिया शिक्षक नियोजन में धांधली आरोप लगातार जारी है । इस बार पूर्णिया के केनगर प्रखंड की झुन्नी इस्तंबरार पंचायत में नियोजन में धांधली का आरोप लगा है । आरोप मो . प्रवेज आलम ने लगाया है । मो . प्रवेज आलम में मामले को लेकर डीएम और डीईओ को पत्र लिखा है । पत्र में उन्होंने कहा कि कम अंक वाले अभ्यर्थी का नियोजन कर दिया गया है । वहीं मेरा अंक उससे ज्यादा है । मो . प्रवेज का ईबीसी में है 61.29 मेधा अंक पत्र में मो . प्रवेज आलम ने बताया कि मेधा अंक 61.29 है । मेरा क्रमांक संख्या 198 है । वहीं जिसका नियोजन किया गया है उसका मेधा अंक 59.83 तथा क्रमांक संख्या 208 है । 28 जनवरी 2022 को हुई थी काउंसिलिंग मो . प्रवेज आलम ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को काउंसिलिंग हुई थी । काउंसिलिंग केनगर प्रखंड मुख्यालय स्कूल में संपन्न हुआ था । वहां मैं शुरू से मौजूद था । कमरे के अंदर लाउड स्पीकर बंद करके धीरे से नाम पुकारा गया । मुझे कमरे से बाहर कर दिया गया । इसके बाद कम अंक वाले अभ्यर्थी का चयन किया गया ।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post