मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस



Seemanchal Express Bureau Uttar Pradesh
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
 लखनऊ,बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता कर रहे CM योगी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,कौशल किशोर मौजूद, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी साथ मौजूद हैं, बीजेपी का एक और नए चुनावी सॉन्ग लॉन्च, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लॉन्च किया
 सॉन्ग, बीजेपी ने अपने संकल्पों पर काम किया-'बीजेपी ने 5 साल अपने संकल्पों पर काम किया', प्रदेश की छवि को सुधारने का काम किया- 2 साल से कोरोना चुनौती बनकर आई- सीएम, टीम वर्क के साथ कोरोना से लड़ाई जारी, यूपी का कोविड प्रबंधन सबसे बेहतर, कोरोना काल में जीवन-जीविक बचाई, कोरोना काल में जीवन-जीविका बचाई- सीएम, यूपी में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए-कोरोना की तीसरी लहर पर भी काबू पाया- तीसरी लहर को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया।

टेस्टिंग,वैक्सीनेशन में यूपी अग्रणी राज्य

जीवन-जीविका बचाने पर जोर रहा-सीएम योगी, यूपी ने कोरोना का डटकर सामना किया  'बेहतरीन कोविड प्रबंधन से कोरोना पर नियंत्रण', 'लॉकडाउन के समय कर्तव्यों का निर्वहन किया', 'छात्रों, मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की', 'मजदूरों, गरीबों को खाना,राशन की व्यवस्था की', पहले यूपी की अर्थव्यवस्था 6-7वें नंबर पर थी, यूपी की अर्थव्यवस्था को 6 से नंबर 2 पर लाए, 'प्रति व्यक्ति आय 94 हजार करने में सफलता मिली', पहले प्रति व्यक्ति आय 45-46 हजार थी-सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया, निवेश करने की रैंकिंग में 14वें स्थान पर था UP निवेश करने की रैंकिंग में आज यूपी नंबर 1 आत्मसंतुष्टि लेकर शांत बैठने का समय नहीं, निवेश करने की रैंकिंग में आज यूपी नंबर 1 स्किल मैपिंग से हर कामगार को काम दिया, MSME सेक्टर में व्यापक स्तर पर लोन दिया गया 5 साल में डबल इंजन सरकार ने बहुत काम किया- आत्मसंतुष्टि लेकर शांत बैठने का समय नहीं, प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की गईं पुलिस विभाग को आधुनिकीकरण से जोड़ा पुलिस को तकनीकी से जोड़ने का काम किया 18 रेंजों में फॉरेंसिक लैब स्थापित कर रहे हैं- 'पुलिस में महिला कार्मिकों संख्या में 3 गुना बढ़ोतरी की', प्रदेश में बीते 5 साल में कोई दंगा नहीं , '1535 थानों में एंटी रोमियो स्वायड,महिला हेल्प डेस्क', पुलिस के रिफॉर्म में कोई कोताई नहीं बरती-'पुलिस कार्मिकों के आवासीय सुविधा को बेहतर किया', 'नए थानों के निर्माण,फायर टेंडर के काम को बढ़ाया', अपराध में कमी लाने का काम किया गया, डकैती की घटनाओं में 58% की कमी की लूट की घटनाओं में 64 फीसदी की कमी की, हत्या की घटनाओं में 23% की कमी की- सीएम योगी, माफियाओं,अपराधियों पर कार्रवाई की गई दुर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर किए गए माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त किया 'माफियाओं,अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चला', '2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे 'इंवेस्टर्स समिट से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया', यूपी में पहला डाटा सेंटर स्थापित हो रहा है कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ-ODOP योजना की शुरुआत की गई- सीएम योगी, MSME को बैंक से लोन दिलाने में मदद की, डिफेंस कॉरिडोर का काम यूपी के 6 जगहों पर शुरू यूपी में क्राइम रेट में कमी आई है- सीएम योगी, सिंचाई की लंबित परियोजनाओं पर काम किया- अटकी-लटकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया '1972 से लंबित बाढ़ सागर परियोजना का लोकार्पण हुआ', ठेकेदारी,पैसे के चक्कर में लंबित थीं परियोजनाएं-18 लंबित परियोजनाओं को पूरा किया, इन परियोजनाओं से लाखों किसान लाभांवित, गरीबों को आवास,शौचालय,रसोई गैस दिया गया 'सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों की शादी कराई', यूपी में सरकारी नौकरी हमेशा विवादों में रही पहले सरकारी नौकरी देने में भाई-भतीजावाद था, पहले सरकारी नौकरी देने में जातिवाद,क्षेत्रवाद था'हमने पारदर्शी तरीके से भर्तियां की कार्रवाई को आगे बढ़ाया', 5 साल में साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरी दी
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ संजय कुमार चौधरी

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post