नाराज हुए मुकेश सहनी, कहा- बिहार में एनडीए का स्वरूप खत्म, जबरन फैसला थोपा जाना मंजूर नहीं




Seemanchal Express News Network Bihar

पटना, संवाददाता प्रदीप कुमार

पटना, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में मुझ पर जबरन फैसला थोपा जा रहा है। बिना बात किए ही बीजेपी-जेडीयू ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया, जो मुझे मंजूर नहीं। सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सहनी ने कहा कि अभी हम सरकार में हैं, लेकिन यही स्थिति जारी रही तो कब तक रहेंगे, कह नहीं सकते। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि जब हमारी जरुरत थी तो बुलाकर गठबंधन किया। अब लग रहा है कि वे मजबूत हो गए हैं। वे भूल रहे हैं कि बिहार में चल रही सरकार हम व वीआईपी के बल पर ही है। राज्यपाल कोटे से मनोनीत विधान पार्षदों में भी हमारी अनदेखी की गई। बिहार में अब एनडीए का स्वरूप नहीं बच गया है। मैं बाहर नहीं जा रहा, मुझे एनडीए से बाहर किया जा रहा है। निषाद आरक्षण की मांग दुहराते हुए मुकेश सहनी ने झारखंड में आगामी 11 मार्च को पार्टी लॉन्च करने, बिहार, झारखंड व यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारी की घोषणा की।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post