WHO की चेतावनी -कोरोना की सुनामी स्वास्थ्य सिस्टम को कर देगी ध्वस्त

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीफ ने बुधवार को कहा है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना की ‘सुनामी’ ला रहे हैं

नई दिल्ली : जिस तरह से तमाम रिपोर्ट और कोविड-19 रोज़ बढ़ते आंकड़े इस बात को दर्शा रहे हैंकी एक बड़े खतरे की आहट है। फिर भी सभी राजनैतिक दलों के लिए अभी चुनाव होना और चुनाव प्रचार होना सबसे जरूरी है


जब कोविड 19 की दूसरी लहर का व्यापक असर भुगतना पड़ा तब राजनैतिक दलों ने चुनाव प्रक्रिया, रैली और चुनाव आयोग केंद्र सरकार पर विभिन्न आरोप लगाए थे लेकिन अब तीसरी लहर के स्पष्ट संकेत चेतावनी के बाद भी सभी राजनैतिक दलों को चुनाव और चुनाव के बाद सत्ता चाहिए। जनहित का नाटक करेंगे और जनता के स्वास्थ्य हितों की अनदेखी करते हुए लोकतंत्र के नाम पर भीड़तंत्र स्थापित करके अपने राजनैतिक हित की पूर्ति के लिए कार्य करेंगे।

इस कृत्य को लोकतंत्र के नाम पर व्यापक जन बलि लेने का दुष्कृत्य कहना अतिश्योक्ति नही बल्कि कटु सत्य है …
राजनैतिक दलों का यह सामूहिक कदाचरण है ,संयुक्त भ्रष्टाचार है … इन्हें पहले अपनी सत्ता चाहिए जन स्वास्थ्य नही , ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के चेयरमैन मिन्हाज अहमद कासमी की जनहित के लिए मांग है कि

•  सुप्रीम_कोर्ट स्वतः संज्ञान लें …
•  आम जन ही कहना शुरू करें कि अभी चुनाव टालिए …
•  चुनाव_स्थगित किया जाए

•  रैली_बन्द होना चाहिए

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post