एमएलसी श्रीचंद शर्मा और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित



Seemanchal Express Bureau News Network
Uttar Pradesh He'd, Sanjay Kumar Choudhary
गाजियाबाद लोनी
लोनी,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ का सम्मेलन

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
• एमएलसी श्रीचंद शर्मा और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित
• कहा शिक्षक हितेषी है भाजपा सरकार की नीति
गाजियाबाद शनिवार को लोनी के बेहटा नहर रोड़ स्थित दयाराम मेरिज होम में भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक व एमएलसी श्रीचंद शर्मा और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वित्तविहीन स्कूलों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मनित करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षक हितेषी है और शिक्षा क्रांति के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमपाल राठी, मंच संचालन जनपद गाजियाबाद शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक मा. राजकुमार चौधरी ने की।
सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षकों को बताया राष्ट्रनिर्माण में अहम कड़ी

कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी श्रीचन्द शर्मा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पन दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें राष्ट्र के निर्माता शिक्षकों का लोनी में एक छत के नीचे आशीष मिल रहा है।
इस दौरान जनपद गाजियाबाद शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक मा. राजकुमार चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए वित्तविहीन शिक्षकों की बातों को जनप्रतिनिधियों के सामने रखा। 
शिक्षा हितेषी भाजपा सरकार ने बदली शिक्षा की तस्वीर, सुरक्षित रखा शिक्षकों का हित
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जनपद गाजियाबाद शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक मा. राजकुमार चौधरी व अन्य पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह आप लोगों के द्वारा किये गए अथक प्रयास और निस्वार्थ भाव से दिन-रात एक करके की गई मेहनत का नतीजा है कि वर्षों बाद मेरठ-सहारनपुर निर्वाचन खण्ड में भाजपा के प्रत्याशी श्री चन्द शर्मा जी विजय हुए। आज शिक्षकों से जुड़ी समस्याओ को सुना जा रहा है क्योंकि आपने भाजपा को मजबूत करने का काम किया। शिक्षक राष्ट्रनिर्माण की अहम कड़ी होता है और इस कड़ी को मजबूत करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी ने किया है। प्रदेश सरकार शिक्षकों के हितों को लेकर चल रही है। हजारों शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी तरीके से तमाम रुकावटों के बाद क्लियर करना हो या प्रदेश में शिक्षा के लिए सकारात्मक माहौल आज यूपी शिक्षा जगत का हब बनता जा रहा है और हमारी लोनी इसके साथ कदमताल कर रही है।
वहीं शिक्षक प्रकोष्ठ के *उत्तर प्रदेश संयोजक व एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा आज यूपी का वित्तविहीन और अन्य शिक्षक भाजपा सरकार की शिक्षकों को लेकर नीति से खुश है। नए विद्यालयों की बात हो या विश्वविद्यालय की शिक्षकों के लिए अवसर अधिक हुए है। लाखों की संख्या में नई भर्तियां हुई है।वित्तविहीन विद्यालय जो शिक्षा माफियों के कारण खुलकर सांस तक नहीं ले पाते थे उसपर नकेल कसने के काम मौजूदा सरकार ने किया है। लोनी में भी स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। वित्तविहीन स्कूलों ने कोरोना काल हो या कैसी भी परिस्थिति अभिभावकों के साथ खड़ी मिली है। भविष्य में भी शिक्षकों के हितों को भाजपा सर्वोपरि रखेगी।
सफल स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत दिखें जनप्रतिनिधियों ने जनपद गाजियाबाद के शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक मा. राजकुमार चौधरी, वित्तविहीन अध्यक्ष लोनी एसोसिएशन जगत सिंह भाटी, जिला संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ नीरज त्यागी, जिला सहसंयोजक श्याम सुंदर शर्मा, लोनी प्रभारी कुलभूषण शर्मा, सभी मण्डल संयोजकों का आभार व्यक्त किया। इन दौरान कर्यक्रम में प्रमुख रूप से पं ललित शर्मा भाजपा नेता, देशपाल प्राधन, राजवीर बंसल, योगेंद्र चौधरी, जोगेंद्र त्यागी, कृष्णपाल, बलराज भाटी, विश्वजीत धामा, सोनू यादव, राकेश बंसल, खालिद बैग आदि लोनी व जनपद के कई स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहें।
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क
संजय कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post