संकल्प यात्रा, आम आदमी पार्टी, ने निकाली तिरंगा यात्रा उमड़ा जन सैलाब




Seemanchal Express Bureau Uttar pardesh


सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क
•  भाजपा नेता आएं तो दरवाजाा बंदकर के कहना क‍ि हमारे घर के आगे धारा 144 लगी है : संजय स‍ि‍ंह
संजय स‍िंह ने कहा- जल्‍द ही केजरीवाल से युवाओं को • •  तीन हजार रुपये बेेेेरोजगारी भत्‍ता और हर गृहण‍ी के ल‍िए एक हजार प्रत‍िमाह देने की गारंटी द‍िलाएंगे
•  आप के प्रदेश प्रभारी बोले-  जो प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं उनको इस बार सत्‍ता से हटाना है
लोनी गाज‍ियाबाद : व‍िधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह के साथ रव‍िवार को योगी सरकार पर एक बार फ‍िर करारा हमला बोला। गाज‍ियाबाद की लोनी व‍िधानसभा क्षेत्र में त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा का नेतृत्‍व करते हुए संजय स‍िंंह ने भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद की बख‍िया उधेड़ते हुए आम आदमी पार्टी के असली राष्‍ट्रवाद को रेखांक‍ित क‍िया। इस मौके पर उन्‍होंने सरकार बनने पर युवाओं के ल‍िए तीन हजार रुपये प्र‍त‍िमाह बेरोजगारी भत्‍ता और माताओ-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कही। 
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि जो प्रभु श्रीराम के नहीं हुए वो आप के क्‍या होंगे। दो करोड़ की जमीन पांच म‍िनट में साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदने का काम करते हैं भाजपाई। जो प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं उनको इस बार सत्‍ता से हटाना है। जो कोरोना की महामारी में आठ सौ का आक्‍सीमीटर पांच हजार में खरीदते हैं, जो 16 सौ का थर्मोमीटर 13 हजार में खरीदतेे हैंं, जो आपके बच्‍चों को म‍िड डे मील में नमक रोटी खाने को देते हैं और इस ठ‍िठुरती ठंड में स्‍वेटर नहीं देते, जूता नहीं देते, ड्रेस नहीं देते, मोजा नहीं देते, बैग नहीं देते। ऐसी सरकार को इस बार आपको हटाना है। 
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता आंदोलन करने जाता है तो ये कहते हैं क‍ि 144 लगी है। इस बार जब वोट मांगने आपके दरवाजे पर भाजपा नेता आएं तो दरवाजाा बंदकर के कहना क‍ि हमारे घर के आगे 144 लगी है। इसल‍िए अब ज‍ितना भी द‍िन बचा है झाड़ू लेकर प्रचार के ल‍िए न‍िकल जाओ। अपने बच्‍चों की अच्‍छी श‍िक्षा के नाम पर, बेहतर अस्‍पताल के नाम पर, तीन सौ यूनिट मुफ्त ब‍िजली, बकाया ब‍िजली ब‍िल माफी के नाम पर इस सरकार को हटाने में जुट जाएं। संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि जल्‍द ही केेेेजरीवाल के द्वारा उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनने पर युवाओं को तीन हजार रुपये बेरोजगारी  भत्‍ता की घोषणा कराएंगे। पंजाब की तरह यहां भी केजरीवाल माताओं बहनों को प्रति‍माह एक हजार रुपये देने की घोषणा करेंगे। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। संजय स‍िंंह ने यात्रा में मौजूद अपार जनसमूह को देख कर भरोसा जताया कि 2022 में जनता प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। आप की सरकार बनने के बाद किसी भी ऑफिस में कोई भी कर्मचारी रिश्वत नहीं ले पाएगा। घोटालेबाजों की जगह जेल में होगी।

योगी सरकार ने दिया गुंडाराज को बढ़ावा
संजय स‍िंह ने कहा कि योगी सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है। सरकार को हाथरस की बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ खड़ा होना था, लेकिन योगी सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी रही। 2 दिन पहले शादी करके आई नाबालिग खुशी दुबे के साथ जो है वह पूरा प्रदेश देख रहा है। बिकरू कांड में गरीब नौकरानी और उसके बच्चों तक को जेल में सड़ाया जा रहा है। रोज अखबारों में यूपी से छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की खबरें पढ़ने को मिलती है, मगर महिला सुरक्षा की बात कह कर सरकार में आने वालों को इन्हें पढ़कर शर्म नहीं आती।
सचिन शर्मा को जिताने की अपील
लोनी विधानसभा के प्रभारी/ उम्मीदवार सचिन शर्मा को जिताने की अपील करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जीती जनता के बुनियादी समस्याओं को लेकर सचिन शर्मा सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे लोनी विधानसभा की समस्याओं का समाधान करेंगे।
तिरंगा संकल्प यात्रा पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष सभाजीत सिंह महासचिव दिनेश पटेल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद हैदर पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल छात्र इनकी प्रदेश के अध्यक्ष बंसराज दुबे  प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव मीनाक्षी श्रीवास्तव सुजाता शर्मा ,महेश त्यागी नीलम यादव अंकुश चौधरी इमरान लतीफ मोहम्मद काशिफ खान फैसल वारसी विकास शर्मा शकील मलिक, शैलेंद्र गौड़, रेखा जयसवाल सानिया मिर्जा मोहित अग्रवाल भूपेंद्र जादौन पंकज अवाना पूनम सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
संजय कुमार चौधरी की खास रिपोर्ट

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post