भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अनियंत्रित, बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कल कांग्रेस कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे।- चौ0 अनिल कुमार



Seemanchal Express News Network Bureau Sanjay Kumar Choudhary



• भारत रत्न डाभीमराव अम्बेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौअनिल कुमार सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।


• केजरीवाल का बयान ‘‘बाबा तेरा सपना अधूरा -केजरीवाल करेगा पूरा’’ को दिल्लीवासियों को गुमराह करने वाला है। - चौअनिल कुमार

 

• भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अनियंत्रितबढ़ती मंहगाई के खिलाफ कल कांग्रेस कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे।- चौअनिल कुमार


नई दिल्ली, 06 दिसम्बर, 2021 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने भारत रत्न डाभीमराव अम्बेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर मौजूद पूर्व सांसद डाउदित राजपूर्व विधायक अमरीश गौतमवीर सिंह धींगानदर्शना रामकुमारदिल्ली प्रदेश एससी विभाग के चैयरमेन सुनील कुमारनिगम पार्षद रिंकू और सीमा ताहिरापूर्व निगम पार्षद मीर सिंहजिला अध्यक्ष सतबीर शर्मा और मिर्जा जावेद अलीलीगल एवं मानव अधिकार विभाग चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमारप्रणीता आजादप्रमोद कुमारजय किशन भारतीसंजय यादव व चरणजीत सिंह ने भी डाअम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। चौअनिल कुमार ने कहा कि आजाद भारत में लोकतंत्र के अन्तर्गत सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने व दुनियां के सामने एक अभूतपूर्व संविधान की रचना की जिसको 26 नवम्बर, 1949 को देश ने अपनाया। उन्होंने कहा कि डाअम्बेडकर धैर्यवान व्यक्तित्वबुद्धिमत्ताविद्वानसमाजसेवीईमानदारीसच्चाईनियमिततादृढ़ता और अद्वितिय प्रतिभा के धनी थे जिसके आधार पर उन्होंने 80 प्रतिशत दलित जो सामाजिक और आर्थिक तौर पर कमजोर थेउनके जीवन को सामाजिक और भेदभाव की संर्कीणताओं और भेदभाव को खत्म करने का संकल्प लिया था। उन्होंने अपना पूरा जीवन समग्र भारत में  शिक्षा के विकास और दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। चौअनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अनियंत्रितबढ़ती मंहगाई के खिलाफ कल कांग्रेस कार्यकर्ता जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी द्वारा संबोधित की जाने वाली महंगाई हटाओ रैली के डर से भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत उपराज्यपाल पर दवाब बनाकर रैली की इजाजत देने के बाद उसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों और महंगाई के खिलाफ दिल्ली में आयोजित की जाने वाली रैली को डर के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये के कारण महंगाई अपने चरम है जिसकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की पक्षपात की नीति के विरोध में किसानों के मुद्देकमरतोड़ महंगाईबेरोजगारी व दलितों के अधिकारों के विषयों पर संसद के अंदर और बाहर सड़क पर लगातार लड़ाई लड़ रही है और कल मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे। चौअनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अम्बेडकर के बच्चों शिक्षा देने संकल्प पर कहे वक्त्व्य ‘‘बाबा तेरा सपना अधूरा -केजरीवाल करेगा पूरा’’ कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल के वर्षों के शासन में 1.25 लाख छात्रों की कमी आई जिनमें अधिकतर गरीब व आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्र है जिन्हें मजबूरी में स्कूल छोड़ना पड़ा। इतना ही नही कोविड काल में सरकारी स्कूलों से 2.5 लाख बच्चें लापता हैजिसे मनीष सिसोदिया ने भी स्वीकारा था। उन्होंने कहा कि क्या केजरीवाल नही जानते कि कोविड काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब छात्रों को बोर्ड की फीस भरने के लिए दिल्ली सरकार ने मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्कूलों में गरीब छात्रों के लिए सुविधाओं का अत्यंत अभाव है तो केजरीवाल अम्बेडकर जी के सर्वशिक्षा के सपने को कैसे पूरा करेंगे?  चौअनिल कुमार ने कहा कि अम्बेडकर जी की जीवनी पर भव्य नाटक का आयोजन घोषणा करके केजरीवाल सोची समझी साजिश के तहत अपना चेहरा चमकाने और प्रचार करके दिल्लीवालों को विशेष तरीके से गुमराह कर रहे है।


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post