कोविड के ऑमीक्रान वेरिएंट के प्रवेश के बावजूद असंवेदनशील केजरीवाल दूसरे राज्यों के राजनीतिक दौरों में व्यस्त। - चौ0 अनिल कुमार




Seemanchal Express News Network Bureau Sanjay Kumar Choudhary




नई दिल्ली, 06 दिसम्बर, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी क अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 की गंभीरता देखने को मिल रही है और लगातार संक्रमण दर बढ़ रहा है। कोविड के नए वेरिएंट ऑमीक्रान ने दिल्ली में दस्तक दे दिया है और कल पहला तंजानिया से आया ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज दिल्ली में पाया गया। चौअनिल कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पहले बयान जारी कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऑमीक्रान से निपटने के लिए बड़ी-बड़ी बाते की थी परंतु मौजूदा संकट की स्थिति को देखते हुए केजरीवाल गंभीर नही है और लगातार दूसरे राज्यों के चुनावी दौरों में व्यस्त हैं। चौअनिल कुमार ने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि जिस अरविन्द केजरीवाल को दिल्लीवालों ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया उन्होंने संकट की इस घड़ी दिल्ली की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दूसरे राज्यों में जाकर बड़ी-बड़ी घोषणाऐं कर रहे हैं। चौअनिल कुमार ने कहा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार तुरंत प्रभाव  से टेस्टिंग बढ़ायेजीनोम सिक्वेसिंग अधिक कराऐं तथा अस्पतालों में ऑमीक्रान वेरिएंट मरीजों के लिए अलग वार्ड में बेडों का इंतजाम किया जाए। चौअनिल कुमार ने कहा कि इसी वर्ष अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर को देश ने झेला हैउस दौरान हजारों लोगों ने बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के कारण सड़कों पर जान गंवाई और केजरीवाल सरकार मूक दर्शक बनकर दिल्ली की तबाही को देखती रही। चौअनिल कुमार ने कहा कि आज फिर संक्रमण दर में वृद्धि और ऑमीक्रान वेरिएंट के आगमान को गंभीरता से न लेकर केजरीवाल दिल्ली की जनता के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रहे है।





Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post