दिल्ली NCR में स्कूल, कॉलेजों को बंद करने के निर्देश



Seemanchal Express Beauro Uttar Pradesh
Sanjay Kumar Choudhary
दिल्ली
 • दिल्ली कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने जारी किया आदेश

सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
 अगले आदेश तक स्कूल, कॉलेजों बंद करने का निर्देश, 21 नवंबर तक ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई, सरकारी कार्यालयों के खोलने को लेकर निर्देश दिया, 21 नवंबर तक 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे कार्यालय, दिल्ली NCR के दफ्तरों में भी आदेश जारी किया, 50 फीसदी लोगों को बुलाए जाने की अनुमति दी, डिजी सेट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई, इमारत के निर्माण,तोड़फोड़ पर भी रोक लगाई, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, बस अड्डे से जुड़े निर्माण जारी रहेंगे, 11 थर्मल पावर प्लांट में से 5 ही संचालित होंगे।


 दिल्ली-NCR में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं, कई इलाकों में AQI गंभीर स्तिथि में दर्ज हुआ, आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 दर्ज हुआ, आंनद विहार में AQI 432, ITO 391, बवाना 417, नरेला 420,  IGI एयरपोर्ट 355, लोधी रोड 351, मेजर ध्यांचन्द स्टेडियम 394, पूसा 371 AQI, मथुरा रोड 349, वजीरपुर 425 AQI  दर्ज हुआ।
सीमांचल एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क
संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post