दिल्ली में कांग्रेस का चुनावी उदघोष, राम निवास शर्मा


Sanjay Kumar Choudhary Seemanchal Express Beauro, New Delhi

नई दिल्ली,14 नवंबर 2021
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी जी द्वारा दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा में "जन जागरण- पोल खोल यात्रा" पूर्व मुख्यमंत्री और विकास की देवी स्व. शीला दीक्षित जी ने 15 वर्ष में अनेक जनहित योजनाओं को लागू किया था और विकास कार्यों से दिल्ली को चमकाया था उसे केजरीवाल ने आज प्रत्येक क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है! दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के समय पेट्रोल पर वैट 20% था जो अब 30% है,डीजल पर 12.5 % जिसे सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने बढ़ाकर 16.75% कर दिया। पिछले 6 सालों में केजरीवाल सरकार ने सिर्फ वैट से 25000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है, जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है, डीजल पेट्रोल पर बढ़ी कीमतों से प्रत्येक वस्तु मंहगी हो गई है और आमजन परेशान है !
जिस केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव लडने के लिए जनता से 10-10 रुपए का चंदा इकट्ठा किया था और जनता के बीच अपने बच्चों की कसम खाकर ईमानदारी से काम करने का वादा किया था,वह आज भारत के अन्य 5 राज्यों में चुनाव लडने के लिए चुनावी तैयारी कर रहा है जिसमें दिल्ली की जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को पहले 5 वर्ष में 8 लाख नौकरी देने का वादा कर गुमराह किया और 7 वर्ष में सिर्फ 440 लोगों को नौकरी मिली, जबकि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों में 80 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं जिन पर नियुक्ति के लिए केजरीवाल ने कोई भी प्रयास नहीं किया है दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है, सरकारी अस्पतालों में सुधार और सुविधाओं के लिए दिल्ली के कोने कोने में बड़े बड़े बोर्ड लगाकर झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया जबकि दिल्ली विश्व की वह राजधानी है जिसने कोरोनाकाल में विश्व में सबसे अधिक त्रासदी झेली, इन्हीं सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन, दवाइयां,बैड और डाक्टरों की कमी के चलते लोगों ने सड़कों पर तड़प तड़प कर दम तोड़ा, अब हालात यह हैं कि लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से डरने लगे हैं और महंगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं केजरीवाल ने पीने के पानी के लिए दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का लालच देकर गुमराह किया जबकि सच्चाई यह है कि पीने के लिए स्वच्छ पानी पर केजरीवाल ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया, पूरी दिल्ली में गंदा और विषैला पानी सप्लाई किया जा रहा है,जिसकी 47%लोगों ने  दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत की है, दिल्ली में दूषित और विषैले पानी से बीमारियों के कारण  वर्ष 2015 से अक्टूबर 2020 तक 20 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लाख लोग बीमार हुए हैं केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का लालच दिया लेकिन कुछ ही दिनों के बाद यह सब जुमला साबित हुआ अब गरीब मजदूर झुग्गीवासियों को भी बिजली बिल कई-कई हजार रुपए भरने पड़ रहे हैं और केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के नाम पर कंपनियों के साथ मिलकर अब तक 18 हजार करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है, जबकि केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली कंपनियों के लिए ऑडिट कराने का वादा किया था जिसके लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है और सब्सिडी के नाम पर जनता के पैसे को खुलेआम लूटा जा रहा है! आज दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में सभी शहरों में प्रथम स्थान पर है यहां 33% से अधिक छोटे बच्चे सांस की बीमारी से ग्रस्त हैं, जबकि केजरीवाल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए पूरी दिल्ली में प्रदूषण पर कंट्रोल करने का झूंठा प्रचार करने में लगा है यमुना नदी की सफाई पर अब तक 2000 करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा किया गया है, इसकी सफाई सिर्फ कागजों में  हो रही है, जनता के पैसे को खुलेआम लूटा जा रहा है आज दिल्ली की जनता अनेकानेक समस्याओं से जूझ रही है, पूरी दिल्ली में टूटी-फूटी सड़कें, सभी सरकारी विभागों में फैला भ्रष्टाचार, वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड, की समस्याओं को देखकर महसूस होता है कि दिल्ली प्रत्येक क्षेत्र में बहुत पीछे चली गई है
रामनिवास शर्मा
उपाध्यक्ष, आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद, एवं आर. टी. आई. एक्टीविस्ट दि प्र कां कमेटी
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ शराब विरोधी मोर्चा, बाबरपुर विधानसभा कबीर नगर नार्थ ईस्ट दिल्ली

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post