किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी दिल्ली कांग्रेस- चौ. अनिल कुमार  


Seemanchal Express Bureau New Delhi,Amit Thakur

नई दिल्ली, 26 सितंबर, 2021--दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता दिनांक 27 सितंबर, 2021 को किसानों द्वारा बुलाए गए शांतिपूर्ण भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान करीब 300 दिनों से दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि धरने के दौरान 600 से अधिक किसानों की मौत हुई है, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के साथ इस मामले पर चर्चा करने की जहमत नहीं उठाई और न ही किसानों की दुर्दशा पर दया की। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि हम अपने किसानों के अधिकारों में विश्वास करते हैं, और हम काले कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि वें खुद गाजीपुर बार्डर पर कांग्रेस के कार्यक्रताओं व नेताओं के साथ किसानों के समर्थन में शान्तिपूर्ण तरिके से शामिल होंगे और साथ ही उन्होंने तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपिल की कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता दिल्ली के अन्य बार्डरों पर किसानों के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि किसान देश को खिलाने वाले रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी शिकायतें सुनने और काले कानूनों को निरस्त करने के बजाय उनके खिलाफ प्रतिशोध का सहारा लिया है, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की जाए।



Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post