जहां झुग्गी वहीं मकान की गांरटी देने वाले केजरीवाल ने भाजपा के साथ सांठगांठ करके झुग्गीवासियों का सपना तोड़ा। -हरी शंकर गुप्ता



• गरीब झुग्गी वालों के फ्लेटों को 42000 रुपये सालाना किराए पर देने की योजना बनाकर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के गरीब लोगों के साथ विश्वासघात किया है।-हरी शंकर गुप्ता

• जहां झुग्गी वहीं मकान की गांरटी देने वाले केजरीवाल ने भाजपा के साथ सांठगांठ करके झुग्गीवासियों का सपना तोड़ा। -हरी शंकर गुप्ता

Seemanchal Express Bureau New Delhi, J.K Kushwaha


नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार के निर्देशानुसार आयोजित संवादाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के 20 लाख झुग्गी झौपड़ी वालों से ‘‘जहां झुग्गी वहीं मकान’’ देने के वायदा करके लगातार तीन बार दिल्ली की सत्ता हासिल कीअब केन्द्र सरकार को ढ़ाल बनाकर जहां झुग्गी वहीं मकान नही देने की घोषणा करके दिल्ली के झुग्गीवालों के सपनों को चकनाचूर कर दिया हैजबकि 80 प्रतिशत जे.जे. कलस्टर दिल्ली सरकार के आधीन दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन पर बसे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल ने अपने 10 पांईट गांरटी कार्ड में एक वायदा जहां झुग्गी वहीं मकान देने का किया था और इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस की योजना को भाजपा का अमली जामा पहनाने के लिए चुनावी वायदा किया था। संवाददाता सम्मेलन में श्री परवेज आलम भी मौजूद थे।संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में 16 जून 2021 को हुई समीक्षा बैठक में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के फ्लैट केन्द्र सरकार की Affordable Rental Housing Scheme पर अरविन्द केजरीवाल ने सहमति दी गई और दिल्ली सरकार के बने हुए फ्लेटों को केन्द्र सरकार की योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक Memorandum of Agreement (MOA) पर   हस्ताक्षर किए गए जिसका खुलासा आज प्रदेश कांग्रेस ने संवाददाता सम्मेलन में किया। श्री गुप्ता ने कहा कि गरीब झुग्गी वालों को दिए जाने वाले फ्लैटों को 42000 रुपये सालाना किराए पर देने की योजना बनाकर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के गरीब लोगों की वर्षो की उम्मीद के साथ विश्वासघात किया है।


श्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की शीला सरकार के कार्यकाल में शुरु हुए जहां झुग्गी वहीं मकान और राजीव रत्न आवास योजना के तहत बनने वाले फ्लेटों को बनाने में अरविन्द केजरीवाल सरकार की ढुलमुल नीति के तहत भ्रष्टाचार हुआ और तीनों प्रोजेक्टों के काम को पूरा करने में योजना के तहत जानबूझ कर देरी की गई। जबकि कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लानेउनका विकास करके दिल्ली प्रगति का भागीदार बनाने के लिए उन्हें पक्के मकान देने की योजना बनाई थी परंतु केजरीवाल सरकार और भाजपा ने दिल्लीवालों से किए गए अपने वायदे को पूरा नही करने की घोषणा करके उनको धोखा दिया है। श्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा जहां झुग्गी वहीं मकान के लिए इन-सीटू प्रोजेक्ट के तहत योजनाओं पर सर्वे कराया और के टेंडर तक हुए और प्रोजेक्ट पर कोई फैसला नही होने के बावजूद एक भी प्रोजेक्ट पर वर्षों में काम शुरु नही किया और चल रही योजनाओं के लिए 5375 करोड़ रुपये प्रावधान किया था। यह राशि कहां खर्च हुई किसी को पता नही। केजरीवाल बताऐं कि करोड़ो की राशि का क्या हुआश्री हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि वर्षो से उम्मीद लगाए गरीब लोगों के साथ भाजपा और आम आदमी पार्टी ने विश्वासघात किया है। दिल्ली की गरीब जनता के लिए कांग्रेस की सरकार ने उनके जीवन स्तर उपर उठाने के लिए जहां झुग्गी वहीं मकान की योजना बनाई थी जिसे कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने पर गरीबों को पक्के मकान बनाकर देगी। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली के झुग्गी वालों को जहां झुग्गी वहीं मकान कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा 2013 में मंजूरी देने के बाद कालका जीवजीरपुर और कठपुतली कालोनी में 300 स्क्वायर फीट के मकान बनाने की योजना को ठप्प कर दिया हैजबकि 6000 मकान बनकर तैयार है। इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा राजीव रत्न आवास योजना के तहत लगभग 46000 मकान बनाने का शुरु किया थाजिसके लिए लगभग 2,77,578 दिल्लीवासियों ने इस उम्मीद के साथ आवेदन किए था।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post