दिल्ली
दिल्ली SHO व ASI को 4 साल की कैद 2 लाख का जुर्माना झूठे रेप केस में फसाया था उद्योगपति
संजय कुमार चौधरी |
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बिजनेसमैन को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने पर जहांगीरपुरी पुलिस के तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को 4 साल की कारावास की सजा सुनाई है. हालांकि कोर्ट की ओर से फैसला आने से पहले ही कारोबारी की मौत हो गई थी, लेकिन वकील ने उनके बाद भी केस लड़ा.मामला साल 2009 का है. जहांगीरपुरी इलाके के एक कारोबारी पर लड़की ने रेप का मुकदमा लिखवाया गया. इस झूठे मुकदमे से बचाने की एवज में थाने के एसएचओ और आईओ ने कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की थी. साथ ही, कारोबारी से समय-समय पर घर के राशन से लेकर गाड़ी के टायर तक खरीदवाए गए. लेकिन रिश्वत के पूरे पैसे ना मिलने पर कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
कई साल तक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कारोबारी को निर्दोष पाया और 3 अगस्त को फैसला सुना दिया. लेकिन अपने फैसले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को दोषी पाया. जिसके बाद अदालत ने 2 लाख रुपये जुर्माने के साथ दोनों पुलिस अधिकारियों को 4 साल कारावास की सजा सुना दी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि कारोबारी को जब ये न्याय मिला तब तक काफी देर हो गई थी.
इस मामले की जांच पहले क्राइम ब्रांच और फिर विजिलेंस और अंत में एंटी करप्शन यूनिट ने की.
कारोबारी अब इस दुनिया मे नहीं हैं. लेकिन कारोबारी की मौत के बाद भी उनके केस को वकील प्रदीप राणा ने कोर्ट में लड़ा और आरोपी पुलिस अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।