यातायात पुलिस जनपद गाजियाबाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान सुसंगत धाराओं में कांटे गए



Seemanchal Express Bureau Uttar Pradesh 
Sanjay Kumar Choudhry 
गाजियाबाद
यातायात पुलिस जनपद गाजियाबाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान सुसंगत धाराओं में कांटे गए
संजय कुमार चौधरी 
आज दिनांक 08-08-2021 को श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो जिसमे कुछ वाहन चालक जो बारिश में हूटर बजाते हुए, खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए स्वंय एवं मार्ग पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को खतरा उत्पन्न कर वाहन चला रहे थे| जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर संचालित करने वाले वाहन चालकों के चालान सुसंगत धाराओं में  किये गए विवरण निम्नवत है:-

(1)- वाहन संख्या यूपी 14 बीएच 0801 वाहन स्वामी श्री सूरजपाल सिंह 
.बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करना जुर्माना 5000 रुपये
.बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना जुर्माना 5000 रुपये
.ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों के उल्लंघन जुर्माना 10000 रुपये
.बिना बीमा के वाहन चलाना जुर्माना 2000 रुपये 
.कुल जुर्माना 22000 रुपये का चालान किया गया|  
(2)- वाहन संख्या यूपी 14 सीके 0084 वाहन स्वामी श्री राहुल नागर 
.बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करना जुर्माना 5000 रुपये
.बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना जुर्माना 5000 रुपये
.ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों के उल्लंघन जुर्माना 10000 रुपये
.कुल जुर्माना 20000 रुपये का चालान किया गया|  
(3)- वाहन संख्या एचआर 51 एई 5200 वाहन स्वामी श्री शेखर कुमार 
.बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करना जुर्माना 5000 रुपये
.बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना जुर्माना 5000 रुपये
.ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों के उल्लंघन जुर्माना 10000 रुपये
.कुल जुर्माना 20000 रुपये का चालान किया गया|  


   

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post