सावधान दिल्ली, केजरीवाल जी की फ्री पानी योजना दिल्लीवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ : राम निवास शर्मा


Seemanchal Express Bureau New Delhi 
Jaychand Kumar Kushwaha
J.K KUSHWAHA 

नई दिल्ली 28 अगस्त 2021 : दिल्ली की जनता को पीने के लिए परोसा जा रहा है जमीन का दूषित जहरीला पानी, दिल्ली में तैयार कराए 500 से अधिक टयूबैल (बोरवेल) दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल  राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए  फ्री पानी योजना की आड़ में अनेक विषैले रसायनिक तत्वों  से युक्त दूषित पानी देकर दिल्ली की जनता को बांट रहे हैैं, गंभीर व जानलेवा बीमारी जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार  केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट वर्ष 2019 द्वारा दिल्ली के 9 जिलों में भूजल गंभीर रूप से दूषित पाया गया 2 मार्च 2020 को जलशक्ति मंत्रालय द्वारा राज्य सभा में पेश की गई रिपोर्ट में दिल्ली के 9 जिलों के भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड, केडमियम, लैड, क्रोमियम, और नाइट्रेट अधिक मात्रा में हैं जो मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक है उत्तर पूर्वी जिला और पूर्वी जिला सहित राजधानी के 9 जिलों में दूषित भूजल तय मानक अनुसार बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है दिल्ली के 9 जिलों में दूषित भूजल में पाये गये विषेले रासायनिक तत्वों से मानव शरीर में कैंसर, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, गुर्दे खराव होना, अग्नाशय- तंत्रिका प्रभावित होना, हड्डियां कमजोर होना व प्रजनन संबंधी समस्याओं का होना , लीवर, किडनी, पेट की आंत से संबंधित बीमारी होना, डायरिया, कालरा, टाइफाइड और गंभीर स्थिति होने पर मृत्यु होना निश्चित है उपरोक्त सभी तथ्यों से संबंधित जानकारी, दिल्ली जल बोर्ड,व संबंधित विभागों से RTI- के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा फ्री पानी योजना लागू होने के बाद से अब तक दूषित भूजल पीने के कारण यकृत (लीवर), गुर्दे(किडनी) व पेट की आंत से संबंधित 4,90,748 लोग बीमार हुए हैं और 19,2,38 लोगों की मृत्यु हुई हैडायरिया से 27,71350 , टाइफाइड से 2,80,693 और कालरा से 20,7,17 लोगों के बीमार होने की जानकारी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों से प्राप्त हुई है जो कि बहुत ही गंभीर विषय है यदि समय रहते राजनीतिक पराकाष्ठा से ऊपर उठकर पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए काम नहीं किया गया तो निकट भविष्य में देश की राजधानी दिल्ली, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों का केन्द्र बन सकती है जिसके लिए वर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को दिल्ली की जनता कभी मांफ नहीं कर सकती ,आपका साथी रामनिवास शर्मा, आर. टी. आई. एक्टीविस्ट दि प्र कां कमेटी, उपाध्यक्ष आल इंडिया सीमांचल जनविकास परिषद


Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post