अवैध बालू उत्खन्न के वायरल वीडियो क्लिपिंग का डीएम ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
निरज कुमार |
मुंगेर। गुरुवार को मुफसिल थाना क्षेत्र के बाँक में अवैध बालू लदे वीडियो किलिपिंग सामने का मामले को मुंगेर के डीएम नवीन कुमार ने गंभीरता से लिया है। इस वीडियो क्लिपिंग का जांच करने के लिए डीएम ने टीम गठित कर दिया है। डीएम के द्वारा टीम गठित किए जाने से अवैध बालू के धंधे में संरक्षण देने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो क्लिपिंग में खनन पदाधिकारी के ऊपर दो लाख रुपये में वाहन छोड़ने की डीलिंग की बात सामने आई है। इसका भंडाफोड़ जिला ट्रक एसोसिएशन ने की। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में अवैध बालू उत्खनन के मामले में जिला प्रशासन सख्त है। दिनांक 29.07.2021 को आसूचना एवं वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है। पूर्व में भी इस तरह के गैर कानूनी कार्य सामने आते रहे है। ऐसी परिस्थिति ने जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सख्त कार्रवाई के नियमित जांच दल का गठन किया है। यह जांच दल जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं अवैध उत्खनन क्षेत्राधीन संबंधित थाना प्रभारी के कर्तव्यों के निर्वहन एवं उनकी भूमिका के संबंध में जांच करेगे। उक्त वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से तीन सदस्यसीय जांच दल संयुक्त रूप से उक्त वर्णित घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच करते हुए अविलंब जांच प्रतिवेदन प्रतिवेदित करेगे। जांच में दोषियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का प्रस्ताव भी समर्पित करेगे। तीन सदस्यसीय जांच दल में अपर समाहर्ता मुंगेर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर है।