रतलाम (मध्यप्रदेश) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर एटीएस जवानों और साइकिल स्टैंड के ठेकेदार के से मारपीट का वीडियो फुटेज सामने आया है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था। इसमें सिविल ड्रेस में गाड़ी खड़ी करने पहुंचे एटीएस के जवानों से स्टैंड ठेकेदार ने रसीद काटने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ठेकेदार और उसके साथियो ने दोनों जवानों से मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा एटीएस के एक जवान ने विवाद कर रहे युवकों पर पिस्टल तान दी थी।
साइकिल स्टैंड संचालक रवि मीणा और उसके साथी भागकर जीआरपी थाने पहुंच गए। इस दौरान एटीएस के जवान भी शिकायत दर्ज करवाने जीआरपी थाने पहुंचे। इसके बाद जीआरपी थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया। हालांकि इस पूरे मामले पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। जीआरपी थाना प्रभारी एल एस सिसोदिया ने बताया कि साइकिल स्टैंड पर एटीएस के 2 जवानों और पार्किंग ठेकेदार के बीच विवाद हो गया था, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत जीआरपी थाने पर दर्ज नहीं करवाई है।
रतलाम से हरीश आज की रिपोर्ट