सिवनीः पुलिस ने सात दिन में 256 व्यक्तियों से वसूला 27 हजार रुपये शमन शुल्क


सिवनी,  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत बीते एक सप्ताह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं बिना मास्क लगाये शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 256 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 27 हजार 200 रुपये समन शुल्क वसूल किया। यह खबर भी पढ़ें: सूरत में पूरी गति से शुरू बुलेट ट्रेन रूट के सर्वे और टेस्टिंग वर्क पूरे अब,सिविल निर्माण कार्य पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 वायरस की संक्रमकता को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक नागरिकों को मास्क लगाने हेतू आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में सिवनी जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 256 व्यक्तियों के विरुद्ध 22 जुलाई से बुधवार 28 जुलाई तक चालानी कार्यवाही करते हुए 27 हजार 200 रुपये का समन शुल्क वसूल किया है, साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक करते हुए वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post