करो मरो या जेल भरो अभियान पप्पू समर्थक उतरें पटना के सड़कों पर



Seemanchal Express
प्रदीप कुमार, पटना 
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के लिए अब नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए अब 'करो या मरो' का नारा देते हुए जेल भरो अभियान का ऐलान किया है और आज 27 जून 2021 को पटना में पप्पू समर्थकों का बड़ा भीड़ देखने को मिल रहा है. इसके लिए पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील की गई थी कि पटना के कोतवाली थाने पहुंचे. 


जन अधिकार पार्टी ने राज्य भर से कार्यकर्ताओं को कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया था. पटना में इस वक़्त सैकड़ों की तादाद में पप्पू समर्थक कोतवाली और उसके आसपास मौजूद हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी पटना में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में इन दिनों जेल में बंद हैं पप्पू यादव बीमार होने के कारण दरभंगा के डीएमसीएच में अपना इलाज करवा रहे हैं कोरोना की दूसरी लहर के बीच पप्पू ने जरूरतमंदों की खूब मदद की थी. और सरकार को लगातार निशाने पर लेकर आलोचना भी कर रहे थे. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास से की गई. बाद में मधेपुरा पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई थी. पप्पू यादव को निचली अदालत से जमानत नहीं मिल पाई थी

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post