रोज बेकसूर लोगों की जा रही है जान ,अवैध नर्सिंग होम पर हो प्रशासनिक कारवाई : मुजफ्फर हाशमी




Seemanchal Express
अररिया-ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मांग की है कि जिले में अवैध नर्सिंग होम की भरमार लगी है और इन अवैध नर्सिंग होम में रोजाना कई बेकसूर रोगियों की जान भी जा रही है स्वास्थ्य विभाग मुक दर्शक बन कर तमाशा देख रही है आखिर इन अवैध नर्सिंग होम पर नकेल कौन कसेगा इन अवैध नर्सिंग होम वालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है की वे कानून को ताक पर रखकर अपना गोरख धंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं महज कुछ रुपयों की खातिर ये लोग किसी के भी जान से खेलते हैं और हमारी दुर्भाग्य तो देखिये हमारे जन प्रतिनिधि भी इस मामले में मौन ग्रहन कर के बैठे हैं उनको गरीब जनता का ध्यान केवल चुनाव के समय तक ही रहता है बाद में यह गरीब जनता जीए या मरे इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है इतनी बड़ी समस्या मुंह बाए खड़ी है लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन मौन है सामाजिक संस्था ऑल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन सदर अस्पताल को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है के वे इन अवैध नर्सिंग होम के ऊपर अविलंब कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा संस्था द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी मांग करने वालों में संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष मासूम रेजा, सचिव नौशाद आलम, फैजान अहमद, जाकिर हुसैन, महज़रुल हक, किरण झा, नसीमा खातून एवं महफूज आलम आदि शामिल हैं!

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post