नालंदा बुधवार 21 जनवरी 2025 : हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर राम भवन रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कामता पंचायत के दौलतपुर गांव निवासी रोहन गोप के 42 वर्षीय पुत्र गुड्डू गोप के रूप में हुई है।
गुड्डू गोप ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले एकंगरसराय में मकान निर्माण कार्य में मजदूरी की थी, जिसका बकाया पैसा लेने के लिए साइकिल से जा रहा था।
रामभवन रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके सुधाकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डू गोप को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है।
