सरदार पटेल भवन में जन मोर्चा की बैठक संपन्न, अशोक कुमार




सरदार पटेल भवन में जन मोर्चा की बैठक संपन्न, अशोक कुमार

 पटना। दिनांक 11.9.2024 को दरोगा राय पथ स्थित सरदार पटेल भवन में विभिन्न दल एवं मोर्चा द्वारा एक संयुक्त बैठक कर विचारों एवं मुद्दों पर सहमति बनाकर 2025 की विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने का निर्णय किया गया।         
                     इस बैठक में सभी वैसे मुद्दों पर सहमति बनी जो इसके पहले बैठक में तय हुआ था। कुछ ऐसे भी मुद्दे थे जो समाज के हित में वर्तमान में भेद पैदा कर सकता था जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा अभी रोका गया। संपूर्ण क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार ,मुकेश कुमार, कपिल देव प्रसाद, बैजू प्रसाद अनान्य बहुत तेरे लोगों ने अपने विचार रखे।इस बैठक में सर्वसम्मति से उन मुद्दों पर सहमति बनीं जिसे क्रमबद्ध रेखांकित किया गया है । किसानों के हित में एम०एस०पी० लागू करना,जातीय जनगणना करवाना, न्यायिक सेवा में कॉलेजियम प्रणाली समाप्त करना,हर हाथ को रोजगार मिले, रोजगार न मिलने तक ₹20000 भत्ता दिया जाना चाहिए। सभी निजीकरण उपकरण एवं व्यवस्था सरकारी करण हो, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो,बकास जमीन को भूमिहीनों को बाँटा जाना चाहिए।जेपी सेनानी को 50000 भत्ता दिया जाए,संसदीय चुनावी खर्च को सरकार या चुनाव आयोग बहन करे तथा समान शिक्षा प्रणाली सभी के लिए लागू हो।इन सभी मुद्दों के साथ बाद में भी उपयुक्त मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे जो पुनः सर्वसम्मति से तय होगा और 2025 का विधानसभा चुनाव जीता जाएगा। अगला बैठक 13.9.2024 को पुणे रखा गया है।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post