नालंदा संसदीय सीट हॉट सीट के रूप में, अशोक कुमार




• नालंदा संसदीय सीट हॉट सीट के रूप में, अशोक कुमार 

यों तो नालन्दा संसदीय सीट मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी का गृह जिला का सीट है जहां से तीन बार  कौशलेंद्र कुमार प्रतिनिधित्व किये है चौथी बार के लिए नामक कर चुके है मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी का गृह क्षेत्र होने के कारण यह सीट हॉट सीट में गिना जाता है मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जिस समाज से आते हैं  समाज का गढ़ यह क्षेत्र कहा जाता है वैसे एनडीए प्रत्याशी के रूप में श्री कौशलेंद्र कुमार  को टिकट जदयू से मिलना उनके भाग्य एवं तकदीर का ही खेला है कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र में एक भी गांव कौशलेंद्र कुमार से संतुष्ट नहीं हैं विडम्वना है कि इसके अलावा कोई और विकल्प भी नहीं है।  कौशलेंद्र कुमार का जीतना केवल इस बात का व्यभिचार है कि नीतीश कुमार ने टिकट दिया है और यहां माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी के चेहरे पर ही वोटिंग होता है  कई गाँवों के सर्वे के बाद इस बात का उल्लेख किया जा रहा है कि नालंदा के जनमानस में प्रत्याशी के प्रति विरोधाभास है और इनके कार्यो से आम जनता असंतुष्ट हैं फिर भी कोई और विकल्प नहीं होने के कारण आम जनता वोट इन्हें ही करेंगे।  लोग यह समझते हैं कि नालन्दा सीट हराने का मतलब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार को हराना सिद्ध होगा। इसी का फायदा भी कौशलेंद्र कुमार जी को मिलते रहा है। कर्तव्य एवं योजना मद से सभी कार्केयों में ये महोदय जनता के बीच निकम्मा सिद्ध हो चुके हैं। भाग्य की बात करें तो ये भाग्य के आला है कि नीतिश कुमार जी इनके बदले दूसरे को प्रत्याशी नहीं बना पाए जबकि माननीय मुख्यमंत्री को सब पता है। जार्ज फर्नांडीस के बाद तो इनका किस्मत  चमक गया है जो आज तक चमक ही रहा है भाग्य की गति सब समय एक सा नहीं होता। कभी ना कभी. इनके अकर्मण्यता का ठिकरा पब्लिक जरूर फोड़ेगी ऐसा सर्वेक्षण रिपोर्ट से स्पष्ट होता है 

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post