भाजपा का पटका पहनने पर दारोगा निलंबित, अरुण गोविल के कार्यक्रम में लगाई गई थी ड्यूटी


बीजेपी का पटका डाल प्रचार करते का दारोगा का फोटो,बीजेपी पार्षद, नेताओं के साथ प्रचार कर रहा दारोगा,फोटो वायरल होने के बाद दारोगा हरीश निलंबित,अब दारोगा ने दर्ज कराया भाजपाईयों पर मुकदमा,बीजेपी की महिला पार्षद समेत 25 पर मुकदमा दर्ज,प्रचार फोटो में खुश दारोगा निलंबन होते ही गुस्साया,टीपीनगर में बीजेपी के चुनाव प्रचार में साथ था दारोगा.


मेरठभाजपा का पटका पहनने और उसके पक्ष में प्रचार करने के मामले में प्रसारित वीडियो के आधार पर एसएसपी ने टीपीनगर के दारोगा को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही को क्लीनचिट दी गई है। मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी को सौंपी गई है।

दिल्ली रोड पर तीन दिन पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल वोट मांगने के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान दारोगा हरीश कुमार गंगावार और सिपाही हरिओम ड्यूटी कर रहे थे। दोनों ही ईरा माल चौकी पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में भाजपा प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा।

• राहगीरों को दारोगा ने बांटे पंपलेट 

दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दारोगा और सिपाही का यह वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।चुनाव आयोग के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दारोगा हरीश गंगवार को निलंबित कर दिया, जबकि सिपाही को क्लीनचिट दे दी गई। इस प्रकरण की जांच सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार को दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट कप्तान के समक्ष पेश करेंगे।

एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि वीडियो के आधार पर दारोगा की लापरवाही उजागर हुई है। इसलिए उस पर कार्रवाई की गई।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post