सोनिया गांधी और राहुल के विशेष विमान में तकनीकी खराबी, राजा भोज हवाईअड्डे पर कराई लैंडिंग


• सोनिया गांधी और राहुल के विशेष विमान में तकनीकी खराबी, राजा भोज हवाईअड्डे पर कराई लैंडिंग




भोपाल। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विशेष विमान को तकनीकी खराबी के कारण आज देर शाम यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार दोनों ही नेताओं को विमान से सुरक्षित उतारकर हवाईअड्डे के विशेष लाउंज में ले जाया गया है। 
ये दोनों नेता हैदराबाद में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे
 विमान में अचानक तकनीकी खराबी का पता चलने पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे भोपाल हवाईअड्डे पर आवश्यक अनुमति के बाद आपात स्थिति में उतारा।
 सूत्रों के अनुसार अन्य विमान से दिल्ली भेजे जाने के बारे में भी विचार चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े अनेक नेता भी सक्रिय हो गए।

Post a Comment

SEEMANCHAL EXPRESS

Previous Post Next Post